भाजपा नेता लालपुरा की संस्था ‘इंसानियत पहले’ द्वारा कैंसर, रक्त एव आंखों की जांच का विशाल कैंप आयोजित

by

सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया-
गढ़शंकर, 20 नवम्बर: भाजपा के रूपनगर जिला अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा की संस्था इंसानियत पहले द्वारा ग्लोबल पंजाब एसोसिएशन के सहयोग से गढ़शंकर तहसील के गांव अचलपुर में विशाल कैंसर, खूनदान और आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लालपुरा ने खुद अपनी जांच करवाई और शिविर की शुरुआत करवाई। इस मौके अजयवीर सिंह लालपुरा ने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टर धरमिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक बड़ी टीम मरीजों की जांच के लिए पहुंची। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान मैमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर, पैप्समेयर, बोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ओरल, थ्रोट आदि सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच के लिए महंगी जांचें निशुल्क की गई। उन्होंने बताया कि जांच में संदिग्ध मरीजों को आगे की चिकित्सकीय सलाह के लिए अलग से सूचीबद्ध किया गया, जबकि इंग्लैंड की विशेष स्क्रीनिंग मशीनों से लैस बस से क्षेत्र के लोगों की विशेष नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर संगठन के स्वयंसेवक और प्रमुख भाजपा नेता राणा राज कुमार हरवां ने लालपुरा परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लालपुरा परिवार पहले से ही बड़े ज़ोरों के साथ क्षेत्र की सेवा कर रहा है। अब लालपुरा परिवार के सहयोग से क्षेत्र में सेवाओं को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष निशांत (प्रिंस) राणा ने शिविर में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस बीच, डॉ ढिल्लों ने कहा की छोटी-छोटी शारीरिक समस्याओं को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और कई बार ये लक्षण कैंसर से जुड़े होते हैं, अगर समय रहते कैंसर का पता चल जाए तो इस बीमारी का इलाज संभव है और मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के शिविर में महंगे टेस्ट नि:शुल्क किए गए हैं, जिसके लिए अजयवीर सिंह लालपुरा बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संस्था के स्वयंसेवी परमजीत सिंह रौलूमाजरा, जसवीर कौर, विष्णु भटनागर ने शिविर की सफलता के लिए विशेष सेवा की। इस अवसर पर नेता लालपुरा को स्थानीय लोगों ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बीत क्षेत्र विजय कश्यप, वरिष्ठ नेता प्रदीप रंगीला, महामंत्री आलोक राणा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष डॉ. सोनू, बीसी मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल हरमां, वरिष्ठ नेता राजिंदर राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता राणा, बीत वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस, स्कूल प्रबंधक सुच्चा सिंह बराड़, राजिंदर राणा, गोल्डी राणा, प्रेस सचिव संजीव राणा, जगजीत सिंह राणा, मा. अमरीक सिंह, सुखबीर हैबोवाल, जसपाल भट्टल, करण राणा गद्दीवाल, प्रिंस राणा हरवां, बलवीर राणा हरवां आदि सहित अन्य पदाधिकारी व हस्तियां उपस्थित थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विभिन्न श्रेणी के 9 पदों के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में होंगे साक्षात्कार : 18 नवम्बर को होगी दस्तावेजों की जांच और 20 नवम्बर को होंगे साक्षात्कार

शिमला, 10 नवम्बर – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस एजुकेयर इंडिया, शिमला के 9 पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी में पंडित पवन गोदियाल एंड पार्टी ने किया महामाई का गुणगान : भजन संध्या में विधायक सुदर्शन बबलू ने की बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत

ऊना, 30 मार्च – प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बत्तौर मुख्यातिथि उपस्थित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर में आयोजित होने वाला सरकार गांव के द्वार  कार्यक्रम स्थगित : उपायुक्त अपूर्व देवगन

एएम नाथ। चंबा, 21 जनवरी :   उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अवकाश घोषित किए जाने  के बाद भरमौर विधानसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्र सरकार हिमाचल में 12,000 करोड़ खर्च कर 68 टनलों का निर्माण कर रही : फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

कुल्लू  :   भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू में पहुंचे और हिमाचल की फोरलेन सड़कों व नेशनल हाइवे...
Translate »
error: Content is protected !!