गढ़शंकर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल ने स्थानीय कार्यालय में समागम का आयोजन कर तिरंगा फहराया और देश की अजादी के लिए स्वतंत्रता संग्रामियों को याद किया। इस समय भाजपा की प्रदेशिक कार्याकारिणी के सदस्य सुनील कुमार उर्फ लवली खन्ना, मंडल अध्यक्ष जसविंदर राणा, महासचिव विनीत कुमार, कोष्ध्यक्ष मनदीप सिंह, नितिन शर्मा, एडवोकेट रूपेश खन्ना, गुलशन राणा आदि मौजूद थे।