उत्तर प्रदेश के भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब को भेजे 1 हजार क्विंटल गेहूं के बीज
होशियारपुर, 27 अक्टूबर : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा शासित हर प्रदेश पंजाब के साथ मुसीबत में खड़ा है। खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए 1 हजार क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज भेजकर भाजपा की मानवतावादी सोच का प्रमाण दिया है। खन्ना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजा गया बीज “बीबी-327” (करण शिवानी) प्रजाति का है, जो रोग-प्रतिरोधी और बायो-फोर्टिफाइड है जो कि केवल 155 दिनों में तैयार हो जाता है और प्रति हेक्टेयर लगभग 80 क्विंटल तक की उपज देने में सक्षम है। खन्ना ने कहा कि यह बीज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे ताकि वे अपनी आजीविका फिर से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का सिरमौर राज्य है और भाजपा सरकार पंजाब के किसानों के साथ हर मुश्किल में खड़ी है।
