ऊना : जिला ऊना के भारतीय किसान युनियन का गठन किया गया है जिसमें जिला का प्रधान जरनैल सनोली को वनाया गया है और उप प्रधान इकबाल सिंह राणा, और जरनल सैक्टरी देस राज, सैक्टरी सजींव पिंटा और सलाहकार कैलाश चंद्र को वनाया गया है किसानों के हितो के लिए आवाज उठाने के लिए सभी ने प्रण लिया नवनियुक्त जिला प्रधान जरनैल सनोली ने कहा कि लम्वे समय से किसानों के हितो की लडाई लडी जा रही है आगे और भी प्रयास जारी होगें और व्लोक स्तर की कमेटियों का गठन भी दो महीने के भीतर कर ली जायेगी और हर गाँव की अलग अलग कमेटियों का गठन किया जायेगा किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया जायेगा
भारतीय किसान युनियन ऊना के अध्यक्ष वने जरनैल सनोली
Aug 23, 2022