भारत उन पाकिस्तानियों को टारगेट कर रहा : जो उसके देश में वॉन्टेड हैं, पाकिस्तान के विदेश सचिव सायरस काजी ने कहा पाकिस्तानी धरती पर दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या –

by

पाकिस्तान का कहना है कि उसके पास “विश्वसनीय सबूत” हैं जो भारतीय एजेंटों को पाकिस्तानी धरती पर दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या से जोड़ते हैं। पाकिस्तान के विदेश सचिव सायरस काजी ने कहा है कि वो इसे लेकर वे UNSC के सदस्यों से बात करेंगे।  पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव काजी ने कहा कि भारत उन पाकिस्तानियों को टारगेट कर रहा है, जो उसके देश में वॉन्टेड हैं। काजी ने मारे गए दो लोगों की पहचान शाहिद लतीफ और मुहम्मद रियाज के रूप में की, जिनकी पिछले साल अलग-अलग घटनाओं में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।   उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक रियाज की हत्या पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट की एक मस्जिद में कर दी गई। इस दौरान वो सुबह की नमाज पढ़ रहा था। वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी शख्स लतीफ की अक्टूबर में पंजाब के सियालकोट शहर में एक मस्जिद के बाहर हत्या कर दी गई थी।

सफाई से दिया घटनाक्रम को अंजाम :   पाक विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने हमारे देश में ऑपरेशन को अंजाम देने का काम बड़ी सावधानी और सफाई से किया। उसने किसी तीसरे देश में काम करने अपने लोगों को इस काम के लिए लगाया। विदेश में रह रहे इन भारतीय एजेंटों ने पाकिस्तान में अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए छोटे अपराधियों और “जिहादी मानसिकता” वाले लोगों का इस्तेमाल किया।

भारतीय एजेंट्स के नाम भी बताए :   पाकिस्तानी अधिकारी ने इस ‘तीसरे देश’ के नाम का खुलासा नहीं किया मगर ऐसा माना जा रहा है कि उनका ‘तीसरे देश’ से आशय अफगानिस्तान से है। पाक विदेश सचिव ने कहा कि यह काम भारतीय एजेंट योगेश कुमार और अशोक कुमार आनंद को सौंपा गया था। इन एजेंटों ने ऑपरेशन के लिए अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल किया।   पाक अधिकारी साइरस ने कहा कि उन्होंने रियाज का पता हासिल करने के लिए एक झूठ गढ़ा और स्थानीय लोगों से कहा कि लतीफ का 2 करोड़ रुपये लेकर रियाज भाग गया है। लतीफ उसका पता लगाना चाहता है। ऐसा कर वे रियाज का पता लगाने में कामयाब हुए।  पाकिस्तान विदेश सचिव सायरस काजी ने कहा कि तीसरे देश में स्थित एक भारतीय एजेंट योगेश कुमार ने शाहिद लतीफ की हत्या के लिए अलग प्लान बनाया। योगेश ने लतीफ का पता लगाने और उसकी हत्या करने के लिए तीसरे देश में एक मजदूर मुहम्मद उमैर को भर्ती किया।   उमैर ने पाकिस्तान में आकर 5 स्थानीय अपराधियों की एक टीम बनाई और इस घटना को अंजाम दिया। यहां के लोगों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उमैर ने धन और धर्म का प्रलोभन दिया। साइरस ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया गया है।

उन्होंने ये भी कहा कि रियाज की हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी मुहम्मद अब्दुल्ला अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया है कि उसे भारतीय एजेंटों अशोक कुमार आनंद और योगेश कुमार द्वारा भर्ती किया गया था।

इस्तेमाल टेलीग्राम का किया :   साइरस ने कहा कि भारतीय एजेंटों ने अली को भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम का उपयोग किया। इसी ऐप के माध्यम से उन्हें हथियार और गोला-बारूद भी उपलब्ध कराया गया था। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के पास न केवल आरोपियों के इकबालिया बयान हैं, बल्कि उन हत्याओं से भारतीय एजेंटों को जोड़ने वाले धन के लेन-देन भी हैं। शाहिद भारत में पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था।

11 अक्टूबर, 2023 को सियालकोट शहर में एक मस्जिद के बाहर शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी। वहीं रियाज एक कश्मीरी चरमपंथी था, जिसकी सितंबर 2023 में PoK के रावलकोट में एक मस्जिद के बाहर हत्या की गई थी।

कनाडा-अमेरिका से करेंगे शिकायत :   विदेश सचिव ने कहा कि हत्याओं का तरीका कनाडा और अमेरिका में हुए हत्या के मामलों के समान था। काजी ने कहा कि हम यह मुद्दा अमेरिका और कनाडा के सामने भी उठाएंगे। इसी तरह, वो भारत के इस “भयावह” अभियान की शिकायत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से भी करेंगे।

दरअसल पिछले साल, कनाडा और अमेरिका ने अलग-अलग भारतीय एजेंटों पर उनके देशों में एक हत्या और एक प्रयास से जुड़े होने का आरोप लगाया था। दोनों ही मामलों में फिलहाल जांच चल रही है।

इस पैर्टन पर एक दर्जन से अधिक हत्या :   पाक विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले दो वर्षों में रहस्यमय ढंग से एक दर्जन से भी अधिक लोगों की हत्या कर दी गई हैं। इन हत्याओं में अधिकांश में एक बात समान थी कि वे या तो कश्मीरी थे या कश्मीर के मुद्दे से जुड़े हुए थे और वे सभी किसी न किसी तरह से भारत द्वारा वांटेड थे।

पाक विदेश सचिव ने दावा किया है कि उनके पास भारत के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। भारत ने इस मिशन को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ काम किया। सायरस काजी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस मामले को भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरे विवादों की तरह नहीं लिया जाएगा। भारत ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, जो बेहद गंभीर मामला है।

भारत ने कोई जानकारी नहीं दी :  काजी ने इस बात का भी दावा किया कि भारत ने दोनों पाकिस्तानियों को मारने से पहले इससे जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की थी। अगर उन दोनों ने कोई अपराध किया भी था तो सजा देने के लिए कानून बनाया गया है। कोई भी देश अपनी जमीन पर दूसरे देश की तरफ से हत्या की साजिश को स्वीकार नहीं करेगा।

भारत ने दिया जवाब :   पाकिस्तान के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने की नई कोशिश कर रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान लंबे वक्त से आतंकवाद, ऑर्गनाइज्ड क्राइम्स और दूसरे अपराधों में शामिल रहा है और इसका गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश पाकिस्तान को इस बारे में वॉर्निंग भी दे चुके हैं। अब पाकिस्तान दूसरे देशों पर आरोप लगा रहा है। इससे किसी मुश्किल का हल नहीं निकल सकेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं को इसी माह से मिलेगा 1500-1500 रुपए : सुक्खू सरकार ने किया अहम फैसला

  एएम नाथ। शिमला : हिमाचल में सत्ता में आने से पहले सुक्खू सरकार ने महिलाओं को हर माह 1500 -1500 रुपए देने का वादा किया था। अब सुक्खू सरकार अपने इस वादे को...
article-image
पंजाब

सेवानिवृत्त होने पर मास्टर शाम सुंदर कपूर का सन्मान

गढ़शंकर – मास्टर शाम सुंदर लेक्चरार का सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवाशहर से सेवानिवृत्त होने पर सरकारी टीचर्स यूनियन व पंजाब सुबर्डीनेट सर्विसज फेडरेशन गढ़शंकर द्वारा उनका सन्मान समारोह बाबा भीम राव अंबेडकर भवन खानपुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने “माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट” का किया शुभारंभ

चंबा,6 सितंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज “माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट” का शुभारंभ किया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बचत भवन चंबा में आयोजित प्रोजेक्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि”माई पैड माई राइट...
article-image
पंजाब

Lal Chand, PA to DC

Hoshiarpur/April 4/Daljeet Ajnoha ; Lal Chand, Personal Assistant to the Deputy Commissioner of Hoshiarpur, has extended his heartfelt appreciation for the state government’s intensified anti-drug drive across Punjab. Speaking during an interaction with senior...
Translate »
error: Content is protected !!