भारत भूषण आशु को राहत – परेशान करने के लिए हुई कार्यवाही , HC ने खारिज की खाद्यान्न परिवहन घोटाला में की गई FIR

by
चंडीगढ़। खाद्यान्न परिवहन घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और अन्य के खिलाफ एफआईआर को खारिज करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने माना है कि इस मामले में सतर्कता ब्यूरो द्वारा आपराधिक कार्यवाही सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए शुरू की गई थी।
परेशान करने के लिए शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही :  हाईकोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह (असफल बोलीदाता) द्वारा अभियोजन शुरू करना कुछ और नहीं, बल्कि खाद्यान्नों की खरीद और परिवहन के लिए अनुबंध संबंधी मामले को आपराधिक अपराध का जामा पहनाने का एक उदाहरण है।
                         ऐसे परिदृश्य में, अपरिहार्य निष्कर्ष यह होगा कि शिकायतकर्ता के कहने पर सतर्कता ब्यूरो द्वारा याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही केवल उन्हें परेशान करने के लिए शुरू की गई है और इस तरह, यह ब्यूरो द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग है, जो कानून की मंशा के विपरीत है।
 हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि यह मानने में कोई संकोच नहीं है कि एफआईआर में लगाए गए आरोप किसी संज्ञेय अपराध का खुलासा नहीं करते हैं और सबसे अच्छा तो यह हो सकता था कि शिकायतकर्ता 2020-21 के लिए संशोधित नीति के खिलाफ न्यायिक समीक्षा का उपाय अपना सकता था, लेकिन निश्चित रूप से, उस आधार पर याचिकाकर्ताओं पर मुकदमा चलाने का कोई अवसर नहीं था।
पूर्व मंत्री भारत भूषण की याचिका किया स्वीकार  :  जस्टिस महाबीर सिंह सिंधु ने पूर्व मंत्री भारत भूषण उर्फ आशु, सुखविंदर सिंह गिल, हरवीन कौर और परमजीत चेची द्वारा दायर याचिका को स्वीकार करते हुए ये आदेश पारित किए हैं। उन्होंने पुलिस स्टेशन, विजिलेंस ब्यूरो, जिला लुधियाना में आईपीसी की धारा 120-बी, 409, 420, 467, 468 और 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अन्य आरोपों के तहत दर्ज 16 अगस्त, 2022 की एफआईआर संख्या 11 को रद्द करने के निर्देश मांगे थे।
पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं-सुखविंदर सिंह गिल, हरवीन कौर और परमजीत चेची को शिकायतकर्ता-गुरप्रीत सिंह और गवाह रोहित कुमार (शिकायतकर्ता के एक अन्य सहयोगी ठेकेदार) द्वारा बिना किसी वैध आधार के नामित किया गया था और इस तरह, यह सुरक्षित रूप से कहा जा सकता है कि वर्तमान मामला वास्तविक तथ्यों के सत्यापन के बिना सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज किया गया है।
बदला लेने के लिए उनके खिलाफ रची गई थी साजिश’ :  पीठ ने जारी अपने विस्तृत आदेश में कहा कि यहां तक कि याचिकाकर्ताओं-सुखविंदर सिंह गिल और हरवीन कौर को केवल सरकारी कर्मचारी होने के लिए कोई गलत मंशा भी नहीं दी जा सकती है, बल्कि उन्होंने उचित परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। मामले में परमजीत चेची (सफल बोलीदाता) के खिलाफ अभियोजन के संबंध में, हाईकोर्ट ने कहा कि असफल बोलीदाताओं (शिकायतकर्ता-गुरप्रीत सिंह और गवाह-रोहित कुमार) ने अपना बदला लेने के लिए उनके खिलाफ एक साजिश रची थी।
पीठ ने आगे कहा कि याचिकाकर्ता परमजीत चेची द्वारा वाहनों यानी मोटरसाइकिल, स्कूटर और या तिपहिया वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबर उपलब्ध कराने का आरोप लगाना कोई अपराध नहीं है, खासकर तब जब राज्य के खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है और खाद्यान्न की आवश्यक मात्रा समय पर पहुंचा दी गई है।
आशु पर खाद्य खरीद और परिवहन, इसकी गुणवत्ता और शर्तों के लिए निविदा से समझौता करने के लिए अपने माध्यमों के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोपों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्हें 22 अगस्त, 2022 को गिरफ्तार किया गया था और 24 मार्च, 2023 को हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने तक वे इस मामले में सलाखों के पीछे रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब सभी को बनवाने पड़ेंगे अपार कार्ड, जाने इस कार्ड से जुडी सभी बातें..अपार आईडी कैसे बनवाएं ?

नई दिल्ली :- आज के डिजिटल युग में भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव तथा सुधार कर रही है। इन्हीं में से एक है  अपार आईडी , जिसे Automated Permanent Academic Account...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पर्यटकों के वाहन को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत 4 घायल

एएम नाथ। बिलासपुर : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार को हरियाणा के लोगों के वाहन को पीछे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरियाणा...
article-image
पंजाब

किसानों से किए वायदे मुताबिक एमएसपी पर कानून लेकर आए केंद्र सरकार: सांसद मनीष तिवारी

अभी तक ना तो एमएसपी पर कानून बना और ना ही स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हुई – सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़, 8 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष...
article-image
पंजाब

राजा बडिंग नही बता पाए शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जम्म दिन.. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कमाल है, 28 सितम्बर को होता है नोट कर लो

चंड़ीगढ़।  पंजाब की कांग्रेस सरकार में चर्चित ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे  और मैजुदा विधायक अमरिन्द्र सिंह राजा वडिंग की विधानसभा में  शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म दिन नही बता सके तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने...
Translate »
error: Content is protected !!