न्यू दिल्ली : प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को वाहनों संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार किसी भी सरकारी अथवा निजी वाहन पर ‘भारत सरकार’ नहीं लिखा जा सकता। ‘भारत सरकार’ लिखि गाडिय़ां एक तरह से वीआईपी सभ्याचार को आगे बढ़ाती हैं। इतना ही नहीं इन गाडिय़ों में बैठे लोग दूसरों के साथ धक्केशाही करते, इसके साथ ही कई तो बड़े आराम से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते थे। सरकार का कहना है कि इन आदेशों से न सिर्फ अपराध को कुछ हद तक नकेल पड़ेगी बल्कि सरकारी मुलाजिमों की वीआईपी सभ्याचार भी पूरी तरह तबाह हो जाएगा। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारी अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकेंगे तथा न ही किसी के साथ धक्केशाही कर सकेंगे।
सरकार के मुताबिक इन वाहनों के कारण आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीआईपी कल्चर के कारण ऐसे वाहन कई गैर कानूनी कार्यों में भी प्रयोग किए जाते हैं। जिन पर ‘भारत सरकार’ लिखा होता है क्योंकि कहीं न कहीं अपराधियों को भी पता होता है कि इन वाहनों की कोई पूछ-पड़ताल नहीं करेगा। इसलिए इस पक्ष से भी केंद्र सरकार के इस फैसले को अच्छा माना जा रहा है तथा आम लोगों को भी इससे काफी राहत मिलने की संभावना है।
Prev
तू-तू-मैं-मैं हुई आप विधायक तथा आशु की पत्नी में : ममता आशु के आरोप अस्थाई मुलाजिमों के सूची में कई मृतकों के नाम भी शामिल
Nextप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर देश को किया समर्पित : 140 करोड़ रुपये के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन ,350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ के पिंजौर-नालागढ़ हाईवे की आधारशिला रखी
