गढ़शंकर, 20 जुलाई : वन महोत्सव में इलाके में गावो व शामलात भूमि पर छह हजार पौधे लगाए जाएंगे। इन बातों का प्रगटावा करते हुए वनरेंज अधिकारी माहिलपुर जसपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को भुल्लेवाल गुजरां गांव में दो हजार पौधे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भूलेवाल गुजरां गांव में पौधे लगाने का कार्य मोहनलाल जिला प्रधान आप, जसवीर सिंह जल्लोवाल जिला किसान विंग, गगनदीप चानथू, रशपाल कौर सरपंच, धर्मपाल बीडीपीओ माहिलपुर, कश्मीरी लाल पटवारी ने पौधे लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वातावरण को साफ सुथरा व स्वस्थ रखने के लिए हर इंसान को पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर ब्लाक वन अफसर अमरजीत सिंह मैली व ब्लाक वन अफसर जसविंदर सिंह भी उपस्थित थे।