गढ़शंकर । महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित महाराज ब्रह्म नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल का बीकाम. तृतीय सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज प्राचार्या मैडम गुरशरण कौर सिद्धू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में सेजल पुत्री जसवीर सिंह ने 73.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम, मुस्कान के पुत्री कुलदीप सिंह व सिमरन पुत्री पवन कुमार ने 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में द्वितीय एवं सिया पुत्री वरिंदर सिंह ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया। भुरिवाले एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कालेज स्टाफ दुआरा छात्राओं को कड़ी मिहनत करवाने के लिए सराहना की।