गढ़शंकर : महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रहे महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल की बी.कॉम. के दूसरे, चौथे और छेहवें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल रविंदर कौर ने बताया कि बी.कॉम के छेहवें सेमेस्टर में प्रतीक्षा रानी पुत्री महिंदर सिंह ने 81.2% अंक , अंजू बाला पुत्री सुखदेव सिंह ने 78.67% अंक और शंजना पुत्री महिंदर सिंह 78.67% अंक लेकर कॉलेज में क्रमवार पहला , दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बीकॉम के चौथे समेस्टर में मुस्कान पुत्री कुलदीप सिंह ने 79.67% अंक, सेजल पुत्री जसबीर सिंह ने 78.83% अंक तथा सिमरन पुत्री पवन कुमार ने 73.83% अंक प्राप्त कर कालेज में क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके इलावा बीकॉम के दूसरे समेस्टर के नतीजों में अंजू पुत्री बलबीर सिंह ने 79.50 प्रतिशत अंक, पलक पुत्री विजय कुमार ने 77.83 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और अमनदीप पुत्री परगन सिंह ने 76 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा सथान प्राप्त किया।
उन्हीनों बताया के इसके इलावा बीए के दूसरे, चौथे व छेहवें सेमेस्टर का रिजल्ट भी शानदार रहा। जिसमें बीए के छेहवें सेमेस्टर में सिमरन दयाल पुत्री राजिंदर सिंह दयाल ने 79.58 प्रतिशत अंक, सुहाना पुत्री प्रदीप कुमार 79.45 प्रतिशत अंक, मुस्कान पुत्री सुच्चा राम ने 77.24 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा बीए चौथे समेस्टर के नतीजों में रीतिका देवी पुत्री सरबजीत सिंह ने 80% अंक , अमनदीप पुत्री परमजीत ने 79% अंक प्राप्त और दीपिका बीटन पुत्री सुरिंदर कुमार ने 78% अंक प्राप्त करके कॉलेज क्रमवार पहला, दूसरा सथान प्राप्त किया।
बीए के दूसरे सेमेस्टर में जसवीर कौर पुत्री लखवीर सिंह व जसविंदर कौर पुत्री सुरिंदर सिंह ने 77.9 अंक लेकर पहला, प्रीत पुत्री जसपाल ने 76.3 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और संजना पुत्री करनैल सिंह ने 74.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा हासिल किया।