चंडीगढ़ : पंजाब में भगवंत मान को शिकायत भेजी है कि जिसमें मंत्रियों को कंटोल रखने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। अधिकारियों ने ऐसा न करने पर कामकाज बायकाट तक की चेतावनी दी है।
राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा कुछ दिन पहले मोगा में तहसील, फर्द केंद्र तथा सेवा केंद्र की चैकिंग करने गए थे। इस दौरान उन्हें एक शिकायत के मामले में सब रजिस्ट्रार (तहसीलदार) को सवाल-जवाब किए। अधिकारियों का आरोप है कि उस समय शिकायतकर्ता एवं मीडिया वहां मौजूद था। इस मामले की जांच एडीसी के पास भी चल रही है। ऐसे में इस तरह जनतक तौर पर सवाल पूछना गैर कानूनी एवं निदंनीय है। जांच के नतीजे आने से पहले ही ऐसी घटना अधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार है।
बता दें कि मोगा में जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी की शिकायत मंत्री के पास पहुंची थी। इसमें व्यापारिक जमीन को रिहायशी के तौर पर दर्ज किया गया था। जिसमें स्टैंप ड्यूटी की चोरी की गई थी। मंत्री जिंपा ने इस मामले में डीसी से रिपोर्ट मांगी थी। जिसको लेकर जांच एडीसी व माल अधिकारियों ने मंत्री पर एकतरफा जांच करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया। जिसमें तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस संबंधी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाए।