ऊना, 10 नवंबरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के निवास स्थान गैहरा कोठी में श्रीमदभागवत कथा के आयोजन के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य शिव शास्त्री ने कथा वाचन किया। कथा वाचन का श्रवण करने के लिए गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, पधारे स्वामी रामानंद एवं महेश गिरी जी महाराज सहित कई महानुभाव पधारे। कथा का आयोजन 14 नवंबर तक किया जा रहा है।
मंत्री वीरेंद्र कंवर के घर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन, कथा के तीसरे दिन पधारे स्वामी रामानंद एवं महेश गिरी जी महाराज
Nov 10, 2021