मंदिर में घुसी महिला… चप्पल से शिवलिंग की बेअदबी…लोगों ने सिखाया सबक, सोनिया गिरफ्तार

by

लुधियाना । लुधियाना में हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसा करने वाली एक महिला है, जिसने मंदिर में बेअदबी की है। इस घटना के दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना लुधियाना के सलेम टाबरी स्थित रमेश स्वीट्स शाॉप वाली गली में शनिवार को हुई है।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने महिला को सबक भी सिखाया है। इलाके में रहने वाली एक महिला भागती हुई मंदिर में घुस आई। उसने आते ही मंदिर के अंदर पवित्र शिवलिंग पर चप्पल से प्रहाल करना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं आरोपी महिला ने पवित्र शिवलिंग के साथ-साथ देवी देवताओं की मूर्तियों पर भी चप्पल मारे। ऐसा कर महिला ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

महिला की इस कृत्य को देख मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने महिला को तुरंत काबूकर लिया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चला तो कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और महिला की धुनाई की। इसके बाद थाना सलेम टाबरी पुलिस को बुला कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ पाली सहजपाल की शिकायत पर महिला सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक आरोपी महिला सोनिया इलाके में ही रहती है। शनिवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु माथा टेक रहे थे और पुजारी पूजा कर रहे थे। इस दौरान एक महिला भागते हुए मंदिर के अंदर घुस गई। पहले तो लोगों ने सोचा कि महिला के पीछे शायद कोई पड़ा है तो किसी ने उसे रोका नहीं। मगर महिला चप्पल पहने ही मंदिर के अंदर घुस गई और उसने पवित्र शिवलिंग पर चप्पल मारनी शुरू कर दी। लोगों ने उसे रोका तो आरोपी महिला ने मंदिर में मौजूद अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों पर भी चप्पल से वार किए।

इस घटना से इलाके में रोष फैल गया और स्थानीय लोगों को लोगों ने इकट्ठा कर उक्त महिला को काबू कर लिया। लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर महिला की धुनाई की और उसके बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करने में जुटी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एनपीके और सुपर फॉस्फेट से फसल उर्वरक की कमी होगी दूर: मुख्य कृषि अधिकारी दीपइंदर सिंह

होशियारपुर, 01 नवंबर: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गेंहू की बुआई के लिए डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में अन्य फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों का उपयोग करने की अपील पर मुख्य कृषि अधिकारी दीपइंदर...
article-image
पंजाब

मणिपुर, वेस्ट बंगाल, बिहार व राजस्थान में हो रही घटनाओं के विरोध में डेमोक्रेटिक मुलाजम फेडरेशन द्वारा काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया

गढ़शंकर, 25 जुलाई : पंजाब-यूटी मुलाजम व पेंशनर्स सयुंक्त फ्रंट द्वारा मणिपुर, वेस्ट बंगाल, बिहार व राजस्थान में महिलाओं के साथ किये अमानवीय व्यवहार के विरोध में पीड़ित महिलाओं के समर्थन में 24 जुलाई...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर का वार्षिक समारोह संपन्न : सरवण सिद्धू द्वारा रचित गजल संग्रह “मेरी साधना” और पवन भंमियां द्वारा रचित पुस्तक “गदर लहर तथा बब्बर लहर की दास्तान” का विमोचन

 कवि दरबार में कवियों ने रंग जमाया- गढ़शंकर,  30 मार्च: दोआबा क्षेत्र में साहित्यिक सरगर्मियों के लिए सरगर्म दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर द्वारा अपना वार्षिक साहित्यिक सम्मान समारोह तथा कवि दरबार सभा के अध्यक्ष...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने किया गांव लांडरां के सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल में बने नए कमरे का उदघाटन

सांसद ने दी थी संसदीय कोटे से 5 लाख रूपए की ग्रांट मोहाली, 8 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गांव लांडरां स्थित सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!