गढ़शंकर : गांव को साफ व हरियाली भरा रखने के लिए गांव मजारी में ग्राम पंचायत की अगुवाई में युवाओं ने पौदे लगाए। पंच सुशिंद्र सिंह व तिलक राज राना ने कहा कि वातावरण को बचाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है व हमें इस जिम्मेदारी को बाखुबी निभाना चाहिए। उन्होनें बताया कि हमारे व हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाने व उनको बचाना अति जरूरी है। इसी के तहत गांव में लगाए नए पौधों को सुरक्षित रखने के लिए आसपास के जंगल में लगाए ।
उन्होनें नौजवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पौधे लगाने की मुहीम सबसे उत्तम तोहफा है जो हम प्राकृति को दे सकतें है। वहीं यह हमारे पूर्वजों प्रति भी श्रद्वाजंलि है। उनकी तरफ से लगाए गए त्रिवेणी व दूसरे पाैधे है जिनकी छाया का हम आनंद लेते हैं।
मुहीम की शुरूआत करते पंचायत की तरफ से हरियाली को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर जोर दिया गया है। उन्होनें लोगों को नई पीढ़ि के हित में पौधे लगाने का भी न्यौता दिया और कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को हरियाली बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने व उनकी संभाल करने के लिए आगे आना चाहिए।
नौजवानों की तरफ से बताया कि हम सब का फर्ज बनता है कि अगली पीढ़ी को पौधे लगा बढ़िया भविष्य देने के लिए वातावरण की रक्षा करें। क्योंकि पौधे ही कुदरत को संभालनें व वातारवण में सुधार लाने में एहम भूमिका निभाते है। पौधे लगाना इस लिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हरियाली का घटना हर व्यक्ति के लिए चिंता का विश्य है तो यह वातावरण व इंसानी जीवन के लिए गंभीर खतरा भी है। Iइस समय पंच सुशिंद्र राना, मेहर सिंह, चरनजीत राना, रिंकी राना, तिलक रराज राना, ध्रुव राना, दलजीत राना, जगीर राना, बलजीत राना, गब्बर राना, व अशोक राना व अन्य
फोटो: सुशिंद्र राना, तिलक राज व अन्य पौदारोपण करते हुए।
मजारी के नौजवानों ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पोदारोपण किया
Jun 20, 2021