गढ़शंकर : गांव मजारी में मतदान दौरान मतदाताओं ने पौदारोपण कर ज्यादा से ज्यादा लगाने का पौदे लगाने का सन्देश दिया। डॉ महिंदर अंगार ने पौदारोपण करते हुए कहा यहां देश के भविष्य तय करने के लिए आज हमने वोट डाले तो वहीं आज पौदारोपण कर मतदाताओं के संदेश देने की कोशिश की हम सभी को एक एक पौदा लगाकर वातावरण को स्वच्छ बनाने और बढ़ रही गर्मी को आने वाले समय में कम करने में योगदान डालना चाहिए। इस दौरान बीएलओ वीरपाल कौर , कैप्टेन सोहन सिंह, डॉ महिंदर अंगार , सरपंच सोमनाथ, मैडम निशा रानी, करन, नितिन , समर और विक्की मौजूद थे।