मणिमहेश तीर्थ यात्रा क्षेत्र में स्वच्छता के लिए त्रिस्तरीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित : मुकेश रेपसवाल

by

जिला प्रशासन चंबा-रैपीडयू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड तथा हीलिंग हिमालयाज के बीच हस्ताक्षरित हुआ समझौता ज्ञापन

एएम नाथ। चम्बा ;  मणिमहेश तीर्थ यात्रा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने तथा कूड़ा कचरे का वैज्ञानिक विधि से निष्पादन करने के दृष्टिगत जिला प्रशासन चंबा द्वारा अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं इस कड़ी में जिला प्रशासन चंबा-रैपीडयू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड तथा हीलिंग हिमालयाज के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
समझौते के मुताबिक जिला प्रशासन चंबा के सहयोग व मार्गदर्शन में हीलिंग हिमालयाज नामक संस्था रैपीडियू टेक्नोलॉजी संस्था की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए मणिमहेश तीर्थ यात्रा मार्ग पर उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। स्वच्छता से संबंधित इस परियोजना का क्रियान्विन जिला प्रशासन चंबा के अलावा पर्यटन विभाग शहरी विकास विभाग राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्रामीण विकास विभाग पर्यावरण, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, स्थानीय निकाय, स्थानीय व्यवसायिक संस्थाओं तथा होटल एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना के बारे में शीघ्र ही भरमौर क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा योजना से जुड़े सभी पक्षों को इस बारे में शिक्षित किया जाएगा।
उपायुक्त चंबा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जमा वापसी योजना-2025 को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है। हिमाचल प्रदेश जमा वापसी योजना, 2025 के अनुसार, बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण उपायों को बढ़ावा देने के लिए मणिमहेश यात्रा 2025 के दौरान जमा वापसी अवधारणा को लागू करने हेतु जिला प्रशासन चंबा द्वारा एक पायलट परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया गया था तथा इसी कड़ी में आज एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चंबा हिमाचल प्रदेश में मणि महेश यात्रा तीर्थ क्षेत्र में कूड़े-कचरे और पुनर्चक्रण योग्य कचरे के प्रबंधन के लिए निरंतर उपाय कर रहा है तथा हाल ही में 15 से 30 जुलाई तक मणिमहेश यात्रा मार्ग को पूर्ण रूप से स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने के मकसद से एक विस्तृत स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है जिसमें स्थानीय पंचायत स्वयंसेवी संगठन पर्यावरण प्रेमी व श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है उन्होंने बताया इस अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर रीसाइक्ल और हीलिंग हिमालयाज़ ने बताया है कि उनके पास सूखे कचरे (जैसे प्लास्टिक, एमएलपी, टेट्रा, काँच) के पृथक्करण/संग्रह/पुनर्चक्रण हेतु जमा वापसी योजना के कार्यान्वयन हेतु आवश्यक विशेषज्ञता और बुनियादी ढाँचा है, जिससे तीर्थ यात्रा क्षेत्र में कचरे के ढेर की समस्या का समाधान होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा मामले में DGP कुंडू और SP कांगड़ा को पद से हटाने पर रोक लगाई रोक

एएम नाथ। शिमला :   सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से जुड़े केस में DGP कुंडू और SP कांगड़ा को पद से हटाने के हिमाचल प्रदेश HC के आदेश पर रोक लगाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सलूणी को छोड़कर ज़िला चंबा के समस्त क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य

चंबा, 20 जून ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि उपमंडल सलूणी को छोड़कर ज़िला के समस्त क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश को हाईकमान ने चुनाव प्रचार के लिए उपलब्ध करवाया हेलीकॉप्टर

दुलहैड़ : दुलहैड़ ग्राउंड में मुकेश अग्निहोत्री को लेने के लिए आज हेलीकॉप्टर उतरा। इस समय कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की। हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी जलशक्ति विभाग का मंडल कार्यालय बंद : अब लोगों को अपने कार्य के लिए 28 किलोमीटर दूर हमीरपुर जाना पड़ेगा

नादौन : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी जलशक्ति विभाग का मंडल कार्यालय बंद कर दिया गया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार के समय अंतिम 6...
Translate »
error: Content is protected !!