होशियरपुर : मणि महेश यात्रा में आयी कुदरती आपदा से सकुशल लौटे भिखी पिंड के केशव, होशियारपुर के धैर्य, कुणाल एवं मोहित ने पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से मुलाकात की और उन्हें मणि महेश यात्रा के दौरान आयी कुदरती आपदा में यात्रियों की व्यथा सुनाई। मणि महेश से लौटे युवकों ने खन्ना को बताया कि मणि महेश में बादल फटने और लैंडस्लैड होने से श्रद्धालु पहाड़ों में कई जगह फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस त्रासदी में कई यात्री मारे गए और कई लापता हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते ठीक होने और बाढ़ का पानी कम होने के लिए लोगों को कई कई दिन इंतज़ार करना पड़ा जहाँ उनको कोई मदद पहुंचनी भी मुश्किल थी। उन्होंने खन्ना से कहा कि भारत सरकार की मदद से फंसे हुए लोगों को त्रासदी से निकला जाये। इस मौके खन्ना ने कहा कि मणि महेश त्रासदी से लोगों को निकलने के लिए भारत सरकार पहले से ही कार्यरत है। खन्ना ने कहा कि वे आने स्तर पर भी वहां लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं।