शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से पोलिंग पार्टियों को लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 24 सौ बसें तैनात की गई हैं। जिसकी प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। जिसके चलते 8 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक कई रूटों पर लोगों को कम बसें मिलेंगी। चुनाव आयोग के आदेशानुसार, चुनाव ड्यूटी के लिए लगाई जाने वाली बसों की संभावित संख्या तय कर दी गई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित डिपो से बसें भेजी जानी हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए नोडल परिवहन अधिकारी ने सभी आरएम के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया है। बसों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाया गया है, ताकि बसों को ट्रैक करके पता लगाया जा सके कि वह किस रूट से होकर जा रही हैं। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता बरतना है। बसों को उन्हीं रूटों से गुजरना होगा, जो चुनाव आयोग ने तय कर रखे हैं
चुनावों के बाद ईवीएम भी लाएगी बसें, ड्राइवर कंडक्टरों को निर्देश जारी :बसें जहां पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र में छोड़ने जाएंगी, वही मतदान खत्म होने के बाद भी बसें कर्मचारियों को लाने और ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने की ड्यूटी पर तैनात रहेंगी। इसके लिए एचआरटीसी की ओर से ड्राइवरों-कंडक्टरों को विशेष दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एचआरटीसी की बसों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाए गए हैं, ताकि बसों को ट्रैक करके पता लगाया जा सके कि वह किस रूट से होकर जा रही हैं। जीपीएस लगाने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता बरतना है। बसों को उन्हीं रूटों से गुजरना होगा, जो चुनाव आयोग ने तय कर रखे हैं।
जाने किस क्षेत्र में कितनी बसें :
शिमला में 232 बसें चुनाव ड्यूटी पर जाएंगी। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 बसें, ठियोग के लिए 35, जुब्बल कोटखाई के लिए 27, चौपाल के लिए 30, रोहड़ू के लिए 25, शिमला ग्रामीण के लिए 30, शिमला शहरी के लिए 11 और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 बसें चुनावी ड्यूटी पर हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए औसतन 3 बसें रिजर्व में रखी गई। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0177-2800111 पर संपर्क कर सकते हैं।
मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने के लिए 2400 बसें तैनात : 8 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक कई रूटों पर लोगों को कम बसें मिलेंगी
Nov 08, 2022