एक साल से भी कम समय में टूट गए नाले के की जाँच कर जिम्मेवार अधिकारीयों के खिलाफ की जाए कार्रवाई
गढ़शंकर। भाजपा हलका इंचार्ज निमिशा मेहता ने गांव मलकोवाल की मुख्य सड़क के साथ बने नाले के ढह जाने से हुए जन नुकसान के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को इस सड़क के दोनों तरफ नाले बनाने की बजाय मजबूत सीवर पाइपें डालकर नाले को भूमिगत करना चाहिए। निमिशा मेहता ने कहा कि मलकोवाल गांव के बीच से निकलती सड़क के दोनों ओर मकान हैं और सड़क पहले से ही बहुत संकरी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क के दोनों ओर चौड़ी नालियां बनाकर सड़क को और संकरा कर दिया है, जिससे लोगों को वाहन लेकर जाते समय सड़क के संकरी होने के कारण काफी परेशानी होती है। जिसके चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। निमिषा मेहता ने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अच्छी सामग्री से नाले का निर्माण किया होता तो यह नाला एक वर्ष पूरा होने से पहले टूटकर खराब नहीं होता। उन्होंने कहा कि नाले के टूटने के कारण पानी लोगों के घरों की नींव में घुस रहा है और इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। निमिषा मेहता ने कहा कि जब सरकारी निर्माण कार्य होता है तो विभाग नियमित रूप से गारंटी लेता है कि निर्माण में कितना समय तक खराब नहीं होगा । यहां का नाला एक साल से पहले ही टूट गया था। इसलिए इस नाले पर बर्बाद हुए सरकारी धन और अधिकारियों की भूमिका की जाँच कर जांच कर जिम्मेवार अधिकारीयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। निमिषा मेहता ने मांग की कि लोगों के घरों की नींव को पानी से बचाने तथा यातायात को बेहतर बनाने के लिए यहां मजबूत यहां पर सीवर पाइप बिछाई जाएं तथा नालियों को भूमिगत किया जाए, ताकि लोगों की समस्या का पक्के तौर पर समाधान हो सके।
Prev
गढ़शंकर में खालसा कॉलेज माहिलपुर का दाखिला केंद्र का शुभांरभ : खालसा कॉलेज माहिलपुर में जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष फीस रियायत की व्यवस्था - प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह
Next1 दिन SSP के साथ : वर्दी से प्रेरणाः टॉपर्स ने देखा पुलिस सेवा का असली चेहरा -बारहवीं के होनहार छात्रों ने एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के साथ बिताया प्रेरणादायक दिन - अनुशासन, समर्पण और सेवा का सीखा पाठ