गढ़शंकर -31 अगस्त: पुलिस थाना गढ़शंकर अंतर्गत गांव बीरमपुर में एक मवेशियों के बाड़ें से 16 भैंसें चोरी करने के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ चोरी व विभिन्न भराओं तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
जानकरी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस पास दिए बयान में महुंमद राणा निवासी बीरमपुर ने कहाकि वह गांव बीरमपुर में गत काफी लंबे समय से रह रहा है और गांव में ही उसने भैंसें रखी हुई है गत दिन वह मवेशियों के बाडे से होकर आपने घर आया हुआ था तब मेरे गढ़शंकर गए एक लडके ने मेरे को फोन करके बताया कि कुछ लोग उनकी कारीब 16 भैंसों को चोरी कर ले जा रहें जब मैने आपने एक नजदीकी रिश्तेदार के साथ आकर देखा कि चार लोग जिनके नाम आशक अली पुत्र गुलाम रसूल निवासी नगदीपुर, निक्का पुत्र हाषमदीन निवासी माहिलपुर, बागी पुत्र शेर अली निवासी सरहाला तथा सुलेमान पुत्र हाशमदीन निवासी अजनोहा चारों हमसलाह होकर मेरी भैंसों को चोरी कर ले जा रहे थे जोकि हमें आता देख वहां से फरार हो गए। गढ़शंकर पुलिस ने पीड़ित महुंमद राणा के बयानगछ पर चारों लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी।