चंड़ीगढ़ : महंगाई के मोर्चे पर जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। शनिवार को घरेलू रसोई गैस सिलैंडर (14.2 केजी) की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में 14.2 केजी के एलपीजी सिलैंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है।
इसे पहले महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करते हुए तेल कंपनियों ने व्यापारिक सिलैंडरों की कीमतों में वृद्धि की थी। उस समय 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलैंडर की कीमत 102 रुपये बढ़ा दी गई थी। अब इस सिलैंडर के लिए 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे। 1 मई की समीक्षा में घरेलू सिलैंडरों की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई थी, जिस कारण आम आदमी ने सुख का सांस लिया था पर अब उन्हें झटका लगा है।