चेयरमैन अविनाश राय खन्ना व अध्यक्ष दविंदर चड्ढा ने संस्था की तरफ से सौंपी 10 हजार की कापियां
होशियारपुर 1 : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि संस्था सेवा के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं ने संस्था की तरफ से आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों की मदद के लिए शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन के महंत उदय गिरी जी महाराज को शिक्षण सामग्री भेंट की।
इस मौके खन्ना ने बताया कि शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन के महंत उदय गिरि जी महाराज ने आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया था खन्ना द्वारा अपनी संस्था सेवा के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने पर संस्था की तरफ से आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का इंतजाम किया गया। आज चेयरमैन अविनाश राय खन्ना एवं अध्यक्ष दविंदर चड्ढा ने महंत उदयगिरि जी महाराज की हाजरी में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए 10 हजार रुपये की नोटबुक भेंट की। खन्ना ने कहा की संस्था सेवा शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों के साथ कड़ी है और संस्था सेवा का यही प्रयास रहेगा कि किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा ग्रहण करने में समस्या पेश न आये।