गढ़शंकर । मंदिर माता वैष्णो देवी दीप कॉलोनी गढ़शंकर की ओर से बाबू वेद प्रकाश कृपाल अध्यक्ष की देखरेख में महांमाई का 35वां वार्षिक जागरण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक बलराज बिलगा तथा प्रवीण अरोड़ा ने भेंटें गा कर महांमाई का गुणगान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज रविन्द्र दलवी ने विशेष तौर पर समारोह में शामिल हो कर हाजरी लगवाई।रविन्द्र दलवी ने मंदिर माता वैष्णो देवी कमेटी द्वारा आयोजित 35वें जागरण की बधाई दी तथा कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आपसी सद्भावना के प्रतीक हैं। इस अवसर पर बाबू वेद प्रकाश कृपाल अध्यक्ष, पंकज कृपाल, हरप्रीत सिंह नगर कौंसलर, बलविंदर बिट्टू, अशोक कुमार नानोवाल, प्रणव कृपाल, दीपक कुमार राजू, अमरजीत शर्मा, रोहित वर्मा, जय राणा, मनजीत भिवानीपुर, भावना कृपाल नगर कौंसलर, बलराम नय्यर, काका अरोड़ा, आदि उपस्थित हुए।
यहां उल्लेखनीय है कि मंदिर कमेटी द्वारा जागरण तथा लंगर का आयोजन खुले स्थान पर किया गया था, लेकिन तेज आंधी तूफान के कारण पंडाल तथा टैंट उखड़ गए, जिस कारण दोबारा जागरण का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया।