बैजनाथ, 16 जून : उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में महाकाल मंदिर कार्यालय में मंदिर न्यास सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मंदिर न्यास के सदस्यों ने मंदिर में व्याप्त विभिन्न खामियों, अधूरी व्यवस्थाओं तथा आवश्यक सुधारों से उपमंडलाधिकारी को अवगत करवाया। उपमंडलाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि मंदिर क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन और न्यास मिलकर निरंतर प्रयासरत हैं
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, और रंगरोगन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा तथा मंदिर के जलकुंडों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में उचित पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक में आगामी भाद्रपद शनिवार को आयोजित होने वाले मेलों की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निर्देश दिए कि भाद्रपद मेलों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा, सफाई, जल व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसके अतिरिक्त बैठक में महाकाल मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की खाली दीवारों पर वर्टिकल फॉर्मिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा एक फूल वाटिका का भी निर्माण किया जाएगा जिससे मंदिर की भव्यता और श्रद्धालुओं का अनुभव और भी बेहतर हो सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर ने की।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार बैजनाथ गुरमुख सिंह, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग राहुल धीमान, रेंज वन अधिकारी दीपक सहित न्यास के सदस्य उपस्थित रहे।