महाकाल मंदिर में उपमंडलाधिकारी बैजनाथ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

by
बैजनाथ, 16 जून :  उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में महाकाल मंदिर कार्यालय में मंदिर न्यास सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मंदिर न्यास के सदस्यों ने मंदिर में व्याप्त विभिन्न खामियों, अधूरी व्यवस्थाओं तथा आवश्यक सुधारों से उपमंडलाधिकारी को अवगत करवाया। उपमंडलाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि मंदिर क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन और न्यास मिलकर निरंतर प्रयासरत हैं
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, और रंगरोगन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा तथा मंदिर के जलकुंडों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में उचित पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक में आगामी भाद्रपद शनिवार को आयोजित होने वाले मेलों की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निर्देश दिए कि भाद्रपद मेलों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा, सफाई, जल व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसके अतिरिक्त बैठक में महाकाल मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की खाली दीवारों पर वर्टिकल फॉर्मिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा एक फूल वाटिका का भी निर्माण किया जाएगा जिससे मंदिर की भव्यता और श्रद्धालुओं का अनुभव और भी बेहतर हो सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर ने की।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार बैजनाथ गुरमुख सिंह, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग राहुल धीमान, रेंज वन अधिकारी दीपक सहित न्यास के सदस्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

2 की मौत; 11 घायल : महाकुंभ से लौट रहे थे हिमाचल के श्रद्धालु, ट्रैवलर हादसे का शिकार

प्रयागराज महाकुंभ से शाही स्नान कर लौट रहे चढ़ियार के 13 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटनाग्रस्त 13 लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। मृतकों में चढ़ियार के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिमरन ग्रुप्स ऑफ़ कम्पनीज के एमडी राकेश सिमरन ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देशवासियों को दी बधाई

चंडीगढ़ , 11 नवंबर : सिमरन ग्रुप्स ऑफ़ कम्पनीज के एमडी राकेश सिमरन ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देश वासियां को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी : भाजपा नेता मारी थी गोली, मौके पर मौत

अमृतसर  ।  सुल्तानविंड इलाके में भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के नेता के भतीजे को गोली मार दी। गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं में हर वार्ड में ओवरहैड पेयजल टैंक के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत – राजिन्द्र गर्ग

2.40 करोड़ से निर्मित होगी घुमारवीं पुराना पुल से मेला मैदान तक की सम्पर्क सड़क बिलासपुर : – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं में 1 करोड़ 20...
Translate »
error: Content is protected !!