कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भेंट की
लुधियाना, 2 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्टी नेता पवन दीवान के नेतृत्व में स्थानीय सराभा नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पवन दीवान ने कहा कि गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी की प्रेरणा देता है। उनकी विचारधारा और आदर्शों का अनुसरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी मार्ग पर चलकर हम देश और समाज को बेहतर दिशा दे सकते हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि दुनिया में बदलाव लाने के लिए हमें खुद को बदलना होगा।
इस दौरान, इंद्रजीत कपूर, रोहित पाहवा, नीरज बिरला, जोगिंदर जंगी, तरसेम लाल, राजीव कपूर, मनु चौधरी, अनूप सिंह, मुनीष सूद ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।