गढ़शंकर : बाबा महेश जी के आशीर्वाद और बाबा प्रेम गिरी जी की प्रेरणा से बाबा कहर गिरी जी की मौजूदगी में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गढ़शंकर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 10 मार्च से 12 मार्च तक बाबा महेश जी के तप अस्थान महेशआना गढ़शंकर मे बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाए जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महंत शशि भूषण और ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि समूह नगर निवासियों के सहयोग से 10 मार्च दिन बुधवार को भगवान भोलेनाथ जी की विशाल शोभायात्रा (जागो) शाम 5 बजे महेशयाना से प्रारंभ होगी। जो कि शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुए वापस महेशयाना में पहुंचेगी और 11 व 12 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व महेशयाना में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने समूह नगर निवासियों को
इस शुभ अवसर पर पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी गिनती में शिव भक्त उपस्थित थे।