महिलाएं भूमिहीन और झोपड़ी में रहती : नाम पर लाखों रुपए का कर्जा – बैंक वाले कर्जा वसूली के लिए पहुंचे तो महिलाओं में पैरों के नीचे से जमीन खिसकी

by

सिद्धार्थनगर :   यूपी के सिद्धार्थनगर में बर्डपुर ब्लॉक की रहने वाली महिलाओं को पता ही नहीं कि उनके नाम पर लाखों रुपए का कर्जा है। यह महिलाएं भूमिहीन और झोपड़ी में रहती हैं। बर्डपुर नंबर 11 के टोला पिपरी की रहने वाली पूनम पत्नी मनोज के घर जब बैंक वाले कर्जा वसूली के लिए पहुंचे तो इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

पूनम के नाम पर 30 से 35 हजार रुपए के 15 लोन हैं। इसी गांव की मंहती पत्नी उदयराज के नाम पर नौ माइक्रो फाइनेंस बैंकों से लोन ले लिया गया है। पुलिस में शिकायत करने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। जांच में सामने आया कि दो किलोमीटर के दायरे में स्थित चार गांव की 16 महिलाओं के नाम पर लोन निकाल लिया गया है और इन्हें पता भी नहीं है।

राष्ट्रीकृत बैंकों की भी भूमिका संदिग्ध

इस प्रकरण में राष्ट्रीकृत बैंकों की भी भूमिका संदिग्ध है। लोन का पैसा खाता में आने के बाद महिलाओं को पता भी नहीं चला और दो से तीन बार में पूरा पैसा निकल गया। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस प्रकरण में बरगदही गांव की अनीता व सीएचसी संचालक सोमनाथ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

पुलिस का दावा है कि आरोपित महिला ही बहला-फुसला कर खाता खुलवाती थी। सीएचसी संचालक के यहां से बिना खाताधारक के आए ही रुपए निकलता था।

ऐसे बनाते हैं महिलाओं को ठगी का शिकार :   ग्रामीण महिला को स्वयं सहायता समूह गठित कर योजना का लाभ देने का प्रलोभन दिया जाता है। इसके बाद संबंधित महिला के नाम पर पहले राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलते हैं। खाता खुलने के बाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी से उसके नाम पर ऋण भी निकाल लिया जाता है। एक-एक महिला के नाम पर 15-15 माइक्रो फाइनेंस बैंकों से ऋण निकाला जाता है। पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पूछा है कि किस आधार पर स्वयं सहायता समूह का ऋण स्वीकृत किया। जबकि एक नाम पर पहले ऋण हो जाता है तो दूसरी कंपनी पूरी तरह से पड़ताल करने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई करती है। ऋण लेने वाले की बाजार और बैंक में साख की जांच भी की जाती है।

पुलिस ने मांगा जमानतदार और केवाइसी से संबंधित प्रपत्र  : मामले की जांच कर रहे पुरानी नौगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी अनूप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने माइक्राे फाइनेंस कंपनी से खाता खोलते समय जमा सभी प्रपत्रों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जमानतदारों के नाम की भी सूची मांगी है। सूची मिलने के बाद जमानतदारों का मिलान किया जाएगा।

वहीं राष्ट्रीयकृत बैंक से खाता के जमानतदार और केवाइसी (नो योर कस्टमर) से संबंधित प्रपत्र भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। अभी तक राष्ट्रीयकृत बैंक की पांच शाखा ने प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। दो बैंक शाखा से पत्रावली नहीं मिली है। पांच बैंक से इन महिलाओं के नाम करीब 35 लाख रुपये का लोन कराने के बाद निकाल लिया गया है। इस रकम के बढ़ने की पूरी संभावना है। इस प्रकरण में ग्रामीण महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना कर रहे एसआइ को निर्देशित किया गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करें। इस मामले में किसी की भी संलिप्तता मिलती है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जगह जगह शिविर लगाकर आटा दाल के फार्म भरवा कर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी ने किया सिर्फ ड्रामा..निमिषा मेहता।

गढ़शंकर । आम आदमी पार्टी सरकार व हल्का विधायक डिप्टी स्पीकर द्वारा हल्का गढ़शंकर में बीते दिनों आटा दाल के राशन कार्ड बनाने के लिए जगह जगह शिविर लगाकर फार्म भरवा कर गढ़शंकर के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस केंद्र से आपदा राहत न मिलने का झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव के लिए विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रही : डॉ. राजीव बिंदल

लोक सभा चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहे है वैसे ही हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए भी राजनीति गरमाती जा रही है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। इसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन मंडल डलहौजी के तहत बीज बुआई सप्ताह संपन्न : 482.60 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 30 विभिन्न प्रजातियों का किया रोपण, 2147 से अधिक लोगों ने किया श्रमदान

विभिन्न प्रजातियों के 259 किलोग्राम से अधिक बीज हुए रोपितचं बा, 10 दिसंबर : वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सामुदायिक भागीदारी से क्रियान्वित किए जा रहे विशेष बीज...
article-image
पंजाब

पश्चिम बंगाल की हिंसक सरकार का एक ही इलाज राष्ट्रपति शासन : रणजीत राणा

पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने की दोषी ममता बनर्जी हो मुकदमा दर्ज : रणजीत राणा होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए शिवसेना शिंदे के...
Translate »
error: Content is protected !!