गढ़शंकर: रिलांयस माल गढ़शंकर के समक्ष लगाए पक्के र्मोचे में कैप्टन करनैल सिंह पनाम की अध्यक्षता में हुई रैली को कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, सचिव गुरनेक सिंह भज्जल व हरभजन सिंह अटवाल ने तीनों कृषि कानून रद्द करने तक, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने तक तथा बिजली संशोधन बिल व पराली जलाने का जव तक बिल वापिस नहीं लिया जाता तव तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विना भय के सभी को दिल्ली कूच कर बार्डरों पर चल रहे धरनों में शमुलियत का आहावान किया। जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक उपाध्यक्ष सुभाष मट्टू ने महिलाओं को धरनों प्रर्दशनों में तीनों कानूनों को रद्द करने के लिए शमूलियत करनी चाहिए। इस समय महिंद्र कुमार बढ़ोयाण, ब्लाक समिति सदस्य सुरिंद्र कौर चूंबर, शेर जंग बहादर सिंह, कमलजीत कौर बढ़ोयाण, सोम नाथ सतनौर, महिंगा राम पनाम, हवालदार चन्नन सिंह, जीत रामगढ़ीया, राम लुभाया , सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, तरसेम सिंह गढ़शंकर, मखन सिंह गढ़शंकर आदि मौजूद थे।