महिला टीचर सस्पेंड : 3 साल से आती थी रोजाना साढ़े 12 बजे स्कूल

by

एएम नाथ : कुल्लू ।  जिले में  लगघाटी में चौपड़सा सरकारी स्कूल में देरी से आधी छुट्टी पर पहुंचने वाली महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला टीचर रोज 12 बजे के करीब स्कूल पहुंचती थी. इसकी शिकायत के बाद जांच टीम स्कूल पहुंची थी और अब रिपोर्ट पर एक्शन हुआ है।

दरअसल, कुल्लू जिला के लगघाटी में चौपड़सा प्राइमरी स्कूल का यह मामला था। बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ करने वाली टीचर की खबर मीडिया में चली थी तो अब शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए टीचर हीरावती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.शिक्षा विभाग में महिला टीचर हीरावती का तबादला भी शिक्षा खंड नगर हेड क्वार्टर के लिए किया है और टीचर के खिलाफ विभाग के जांच भी शुरू कर दी है।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और डीपीओ कुल्लू सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कि शिक्षा खंड कुल्लू-2 में 5 नवंबर को प्राइमरी स्कूल चौपड़सा की एसएमसी ने टीचर हीराबती के खिलाफ शिकायत दी थी। इसके बाद बीईओ को मौके पर भेजा गया था और वह खुद भी मौके पर पहुंचे थे।

स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ चर्चा की गई और बयान लिए गए।इस दौरान महिला टीचर ने स्कूल में देरी से आने को लेकर संतोषजनक जबाव नहीं दिया। ऐसे में जांच में पाया गया कि मैडम हीरावती ने काफी समय से स्कूल देरी से आती है। अब टीचर हीरावती को सस्पेंड कर दिया है और मैडम का तबादला शिक्षा खंड नग्गर किया गया है।

पांच साल से मौज में थी महिला टीचर :  प्राइमरी स्कूल चौपड़सा में महिला टीचर हीरावती पिछले 5 साल से यहां पर तैनात है. कोरोना काल में 2 साल तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई और 3 साल से अब ऑफलाइन पढ़ाई चल रही है। लेकिन महिला टीचर तीन साल से दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल आती थी। लोगों ने बच्चों की पढ़ाई खराब करने को लेकर रोष जताया था. स्कूल में दो टीचर हैं और एक टीचर छुट्टी पर चल रहा था। ऐसे में आधी छुट्टी तक स्कूल में कोई टीचर नहीं रहता था। मंगलवार को महिला टीचर साढ़े 12 बजे के करीब स्कूल पहुंची थी और कहा था कि उसकी बस छूट गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मेलों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होना का मिलता है मौका – डाॅ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार विभाग मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि मेलों एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हंै। डाॅ. शांडिल ने आज...
article-image
पंजाब

गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर में लोगों की सांसद मनीष तिवारी ने सुनी समस्याएं, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से भी की बैठक

बलाचौर, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर का दौरा करके स्थानीय लोगों की समस्याओं...
हिमाचल प्रदेश

गगल हवाई अड्डा विस्तारीकरण से प्रभावित परिवार 8 व 9 जनवरी को जाँच सकते हैं अपने रिकॉर्ड

धर्मशाला, 7 जनवरी। अतिरिक्त ज़िलादंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने बताया कि गगल हवाई अड्डा के विस्तारीकरण में भड़ोत, जुगेहड़, क्योड़ियां, बल्ला, सहौड़ा, भेड़ी व ढुगियारी खास महालों के प्रभावित परिवारों का विवरण/ सूचियां पुनर्वासन एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक डॉ. जनक ने केंद्रीय मंत्री से भरमौर विधानसभा की तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए मांगा सहयोग और समर्थन

एएम नाथ। दिल्ली :  पांगी-भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार जी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात की।...
Translate »
error: Content is protected !!