हरोली: पोलियां बीत की एक अंजली नाम की महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर पुलिस टीम DSP हरोली मोहन रावत और SHO सुनील सांख्यान के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान मायके पुलिस ने जांच के दौरान घर की तलाशी भी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके बाद शव का पुलिस ने महिला पुलिस, महिला वार्ड पंच और मायके पक्ष की महिलाओं के सामने निरीक्षण किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम ऊना अस्पताल भेजा, लेकिन बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम टांडा में करवाने की बात कही। बताया जा रहा कि अंजली ने करीब तीन वर्ष पहले ही पोलियां बीत के निवासी मक्खन सिंह से प्रेम विवाह किया था। मृतका अपने पीछे दो वर्ष के बेटे को छोड़ गई। मृतका का पति कुवैत में नौकरी कर रहा है और मृतका घर पर अपने ससुराल पक्ष के मकान में रह रही थी।