महिला से छेड़छाड़ करने से रोकने पर अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों पर भी किया हमला; दो लोग घायल

by
मुक्तसर साहिब। मुक्तसर -कोटकपूरा रोड पर बाईपास पर स्थित निजी मालवा ऑर्थो अस्पताल में काम करने वाली एक महिला स्टाफ सदस्य के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ करने पर अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ सदस्यों की ओर से युवक का विरोध किया गया जिसके बाद युवक अपने अन्य साथियों को साथ लेकर अस्पताल में हथियारों के साथ आ गया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाली।
युवती का नंबर मांग रहा था आरोपित
आरोपित युवती से उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था। हमलावरों द्वारा डॉक्टर पर हमला करने का प्रयास किया गया। इस दौरान बीच बचाव में आए रिसेप्शन पर ड्यूटी दे रहा एक युवक और एक मरीज का हाल जानने आया युवक सामने आ गए जिनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की है। उधर, इस बात से भड़के डाक्टरों की ओर से अस्पताल के बाहर रोड जाम करके धरना लगा दिया गया।
धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सतनाम सिंह ने आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। धरना करीब दोपहर एक बजे तक चला।
यह है पूरा मामला :   मालवा ऑर्थो अस्पताल के संचालक डॉ. अरुण जैन ने बताया कि उनके अस्पताल में काम करने वाली एक महिला स्टाफ सदस्य रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से ड्यूटी पर आ रही थी। इस दौरान एक युवक उसका पीछा करते हुए अस्पताल में आ घुसा। जो कि अस्पताल की महिला स्टाफ सदस्य के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
                  उन्होंने कहा कि जिसको हमने ऐसा करने से रोका तो वह भड़क उठा और एक बार तो वहां से चला गया लेकिन कुछ ही समय बाद वह अपने साथियों के साथ हथियारों सहित अस्पताल में आ घुसा और आते ही अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल के शीशे तोड़ दिए गए हैं। छह से सात हमलावर थे। इस दौरान हमलावरों ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन इस बीच में उसका एक रिसेप्शन पर खड़ा कर्मचारी और एक अन्य युवक बचाव में आ गया लेकिन हमलावरों ने उन दोनों पर हमला करके घायल कर दिया।
इसके बाद सूचना मिलने पर शहर के प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर भी इकट्ठे हो गए और अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया गया। डॉक्टर इस बात पर अड़े रहे कि तुरंत आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित की पहचान कर ली गई है।
उसे पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपित और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद धरना समाप्त कर लिया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल में विभिन्न विषयों पर विषय मेले का आयोजन किया गया।*

माहिलपुर/दलजीत अजनोहा : opसरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनोहा में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रिंसिपल हरमनोज कुमार और स्कूल प्रबंधक कमेटी की चेयरपर्सन मैडम सुनीता रानी की देखरेख में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में एमए हिस्ट्री पहले समैसटर के नतीजे में परमिंदर कौर रही प्रथम

गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे एमए हिस्ट्री के पहले व तीसरे समैसटर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने देते हुए...
article-image
पंजाब

खनन माफिया द्वारा बनाये अवैध रास्ते पर पौधे लगाकर करेंगे हरा-भरा : निमिषा मेहता

गढ़शंकर, 03 अगस्त : भाजपा की गढ़शंकर हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने मीडिया को साथ लेकर शाहपुर घाटे से रामपुर बिलड़ो के जंगलों से हिमाचल प्रदेश के जंगलों में लगे स्टोन क्रशर को दिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीबीआई से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश : चिट्टा(नशीले पदार्थ ) का केस रफा-दफा करने का मामला

रोहित जसवाल। शिमला  : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंडी जिले के बल्ह में चिट्टे के मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगे जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई से जांच करवाने के...
Translate »
error: Content is protected !!