महिला से मांगा था पानी : पठानकोट में दिखे संदिग्ध का पंजाब पुलिस ने जारी किया स्कैच

by

 पठानकोट :  पंजाब पुलिस ने पठानकोट में बीती रात देखे गए सात संदिग्धों में से एक संदिग्ध का स्कैच जारी किया है।  पठानकोट के गांव फंगतोली में ये संदिग्ध देखे गए थे। जिस महिला ने संदिग्ध ने पानी मांगा था उसके द्वारा जी गई जानकारी पर पुलिस ने स्कैच जारी किया है।

पुलिस-सेना का ज्वाइंट सर्च जारी :   महिला से पानी मांगने के बाद ये संदिग्ध जंगल की ओर चले गए।  महिला के जो जानकारी दी उसी के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।  पुलिस के साथ-साथ सेना की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है।   पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये संदिग्ध दहशतगर्द तो नहीं थे।  शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया कि जहां से इन संदिग्धों ने पानी मांगा वो घर पहाड़ी पर था।  ये इलाका हिमाचल प्रदेश के नजदीक पड़ता है, ऐसे में यहां पर पहाड़ देखे जा सकते हैं।  दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर है.। इंटरनेशनल बॉर्डर से ये इलाका करीब 50 किलो मीटर की दूरी पर है।

पिछले दिनों भी दिखे थे दो संदिग्ध :   इस घटना के बाद पूरा पठानकोट अलर्ट हो गया है।  जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बीच इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन चौंकन्ना है।  पिछले दिनों दो संदिग्ध देखे गए थे और उनके पास हथियार भी था. ये संदिग्ध भी पानी मांगने गए थे।  महिला की जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध जंगल की ओर चले गए और जंगल को खंगाला जा रहा है।  पिछली बार जो दो संदिग्ध देखे गए थे उन्होंने एक महिला से खाना भी मांगा था।  गंदला लाहड़ी गांव के एक किसाने बताया था कि वो देर रात खेत में धान की फसल को पानी दे रहा था। इसी दौरान सेना की ड्रेस में उसे संदिग्ध दिखाई दिए थे।

गांव में दहशत का माहौल :   हालांकि, सर्च के दौरान पुलिस व सेना को कुछ नहीं मिला। लेकिन, संदिग्धों के देखे जाने की बात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस और सेना किसी भी किस्म का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। जिसके तहत मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों विशेष तौर पर जेएंडके से आने व जाने वाले वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।  जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।  जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में दो दिनों तक सर्च अभियान चलाया था। एक सप्ताह बाद दोबारा क्षेत्र के गांव फंगतौली में संदिग्ध दिखे जाने की बात सामने आई। इस बार संदिग्धों की संख्या सात बताई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

16 वर्षीय छात्र प्रिंस चौधरी का उनके पैतृका गांव रामपुर बिल्ड़ों में अंतिम संसकार : पिता रिंका चौधरी संसकार दौरान पूर्व विधायक गोल्डी के गले लग कर रोते हुए कहते रहे मैं लुट गया एमएलए साहिव

प्रिंस चौधरी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी, समाज सेवी रिंका चौधरी का इकलौता बेटा था प्रिंस चौधरी गढ़शंकर : गांव रामपुर बिल्डों के समाज सेवी कमलजीत चौधरी उर्फ रिंका के 16...
article-image
पंजाब

रशपाल सिंह का क़ातिल हो सकता उसका रिश्तेदार : सूत्रों के मुताबिक पुलिस पहुंच चुकी आरोपी तक लेकिन अभी खुलासा करने को तैयार नहीं

गढ़शंकर, 23 जून : थाना माहिलपुर के गांव गोंदपुर में 21 जून को हुए 60 वर्षीय रशपाल सिंह कत्ल के मामले को पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है, पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारा...
पंजाब

12 बोतल विस्की सहित युवक काबू

गढ़शंकर- गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गशत दौरान एक युवक को 12 बोतलें विस्की सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी बीरमपुर रोड़...
पंजाब

धोखाधड़ी करने तथा धमकीयां देने के मामले में भाई बहन नामजद

गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सगाई कर शादी से मना करने पर एक भाई बहन पर धोखाधड़ी स्मेत विभिन्न धराओं तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी होशियारपुर को 08 जुलाई...
Translate »
error: Content is protected !!