महिला से मांगा था पानी : पठानकोट में दिखे संदिग्ध का पंजाब पुलिस ने जारी किया स्कैच

by

 पठानकोट :  पंजाब पुलिस ने पठानकोट में बीती रात देखे गए सात संदिग्धों में से एक संदिग्ध का स्कैच जारी किया है।  पठानकोट के गांव फंगतोली में ये संदिग्ध देखे गए थे। जिस महिला ने संदिग्ध ने पानी मांगा था उसके द्वारा जी गई जानकारी पर पुलिस ने स्कैच जारी किया है।

पुलिस-सेना का ज्वाइंट सर्च जारी :   महिला से पानी मांगने के बाद ये संदिग्ध जंगल की ओर चले गए।  महिला के जो जानकारी दी उसी के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।  पुलिस के साथ-साथ सेना की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है।   पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये संदिग्ध दहशतगर्द तो नहीं थे।  शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया कि जहां से इन संदिग्धों ने पानी मांगा वो घर पहाड़ी पर था।  ये इलाका हिमाचल प्रदेश के नजदीक पड़ता है, ऐसे में यहां पर पहाड़ देखे जा सकते हैं।  दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर है.। इंटरनेशनल बॉर्डर से ये इलाका करीब 50 किलो मीटर की दूरी पर है।

पिछले दिनों भी दिखे थे दो संदिग्ध :   इस घटना के बाद पूरा पठानकोट अलर्ट हो गया है।  जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बीच इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन चौंकन्ना है।  पिछले दिनों दो संदिग्ध देखे गए थे और उनके पास हथियार भी था. ये संदिग्ध भी पानी मांगने गए थे।  महिला की जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध जंगल की ओर चले गए और जंगल को खंगाला जा रहा है।  पिछली बार जो दो संदिग्ध देखे गए थे उन्होंने एक महिला से खाना भी मांगा था।  गंदला लाहड़ी गांव के एक किसाने बताया था कि वो देर रात खेत में धान की फसल को पानी दे रहा था। इसी दौरान सेना की ड्रेस में उसे संदिग्ध दिखाई दिए थे।

गांव में दहशत का माहौल :   हालांकि, सर्च के दौरान पुलिस व सेना को कुछ नहीं मिला। लेकिन, संदिग्धों के देखे जाने की बात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस और सेना किसी भी किस्म का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। जिसके तहत मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों विशेष तौर पर जेएंडके से आने व जाने वाले वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।  जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।  जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में दो दिनों तक सर्च अभियान चलाया था। एक सप्ताह बाद दोबारा क्षेत्र के गांव फंगतौली में संदिग्ध दिखे जाने की बात सामने आई। इस बार संदिग्धों की संख्या सात बताई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सामुदायिक भवन सनेड का किया लोकार्पण

ट्रैक टूरिज्म के लिहाज से विकसित होगा भटियात क्षेत्र,  ककरौटी-घटा में 132 केवीए क्षमता का बनेगा विद्युत उपकेंद्र रजैं- सरोगा प्रवाह सिंचाई योजना के निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं 1260 लाख :...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोथा और साहू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित : समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

एएम नाथ। चंबा, 08 फरवरी विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है...
article-image
पंजाब

36वां दंत पखवाड़ा मनाया : 8 को संपूर्ण डेन्चर ,दांतों का इलाज व दवा मुफ्त दी जाएगी

तलवाड़ा(राकेश शर्मा ) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशों के तहत पूरे पंजाब में 36वां दंत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर डमाना के निर्देशानुसार एवं...
Translate »
error: Content is protected !!