महिला से मांगा था पानी : पठानकोट में दिखे संदिग्ध का पंजाब पुलिस ने जारी किया स्कैच

by

 पठानकोट :  पंजाब पुलिस ने पठानकोट में बीती रात देखे गए सात संदिग्धों में से एक संदिग्ध का स्कैच जारी किया है।  पठानकोट के गांव फंगतोली में ये संदिग्ध देखे गए थे। जिस महिला ने संदिग्ध ने पानी मांगा था उसके द्वारा जी गई जानकारी पर पुलिस ने स्कैच जारी किया है।

पुलिस-सेना का ज्वाइंट सर्च जारी :   महिला से पानी मांगने के बाद ये संदिग्ध जंगल की ओर चले गए।  महिला के जो जानकारी दी उसी के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।  पुलिस के साथ-साथ सेना की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है।   पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये संदिग्ध दहशतगर्द तो नहीं थे।  शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया कि जहां से इन संदिग्धों ने पानी मांगा वो घर पहाड़ी पर था।  ये इलाका हिमाचल प्रदेश के नजदीक पड़ता है, ऐसे में यहां पर पहाड़ देखे जा सकते हैं।  दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर है.। इंटरनेशनल बॉर्डर से ये इलाका करीब 50 किलो मीटर की दूरी पर है।

पिछले दिनों भी दिखे थे दो संदिग्ध :   इस घटना के बाद पूरा पठानकोट अलर्ट हो गया है।  जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बीच इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन चौंकन्ना है।  पिछले दिनों दो संदिग्ध देखे गए थे और उनके पास हथियार भी था. ये संदिग्ध भी पानी मांगने गए थे।  महिला की जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध जंगल की ओर चले गए और जंगल को खंगाला जा रहा है।  पिछली बार जो दो संदिग्ध देखे गए थे उन्होंने एक महिला से खाना भी मांगा था।  गंदला लाहड़ी गांव के एक किसाने बताया था कि वो देर रात खेत में धान की फसल को पानी दे रहा था। इसी दौरान सेना की ड्रेस में उसे संदिग्ध दिखाई दिए थे।

गांव में दहशत का माहौल :   हालांकि, सर्च के दौरान पुलिस व सेना को कुछ नहीं मिला। लेकिन, संदिग्धों के देखे जाने की बात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस और सेना किसी भी किस्म का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। जिसके तहत मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों विशेष तौर पर जेएंडके से आने व जाने वाले वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।  जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।  जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में दो दिनों तक सर्च अभियान चलाया था। एक सप्ताह बाद दोबारा क्षेत्र के गांव फंगतौली में संदिग्ध दिखे जाने की बात सामने आई। इस बार संदिग्धों की संख्या सात बताई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।  चीमा ने कहा कि बजट सत्र...
article-image
पंजाब

पंजाब हाईकोर्ट में मजीठिया की सुरक्षा पर सुनवाई, सरकार को नई रिपोर्ट पेश करने का आदेश

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा में कमी से संबंधित याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने पंजाब सरकार को...
article-image
पंजाब

बेहतर पुलिस सेवाएं प्रदान करना हमारी ज़िम्मेदारी : इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पुलिस थाना माहिलपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों से वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा की ओर से विशेष बातचीत की गई जिसमें क्षेत्र में पुलिस प्रशासन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर बातचीत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचली स्टार कलाकार अनुज शर्मा और वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल भी बांधेंगे समां : मुकेश अग्निहोत्री करेंगे एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन

हमीरपुर 04 नवंबर। नादौन में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग) मुकेश अग्निहोत्री दोपहर बाद 2 बजे...
Translate »
error: Content is protected !!