मां की हो चुकी थी हत्या – विदेश से बेटा करता रहा फोन…. घर से 35 तोले सोना, 5000 यूरो व 2.5 लाख गायब

by
फगवाड़ा :  गांव हरदासपुर में महिला सरपंच की सास का संदिग्ध हालात में घर से शव बरामद हुआ है। मृतक महिला के सरपंच पति बेटे ने लूट के बाद मां की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान राम प्यारी (65) के रूप में हुई है।
थाना सतनामपुरा में मृतका की छोटी बहू मनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी रुपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी भारतभूषण पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच तेज कर दी। परिजनों को इस घटना का पता तब चला जब विदेश में रहने वाले बेटे ने अपनी मां को फोन किया तो मां ने फोन नहीं उठाया। तब उसने अपने भाई को फोन किया। जब उसका भाई देखने गया तो उसे पता चला कि यह घटना घटी है।
गांव की सरपंच बलविंदर कौर हैं और भाजपा से संबंधित हैं। सरपंच बलविंदर कौर की सास अपने छोटे बेटे के घर पर बहू के साथ रहती थी। उनका देवर विदेश में रहता है। उसकी पत्नी के मायके गई थी और सास राम प्यारी घर पर अकेली थी। घर के पहली मंजिल पर पीजी है, जहां कुछ स्टूडेंट्स रहते हैं और वह घर पर सो रहे थे। गांव की महिला सरपंच के पति बिंदर कुमार ने आरोप लगाया है कि लुटेरे घर में घुसे, अलमारियां और लॉकर तोड़ डाले और उसकी मां की हत्या कर दी। उसने कहा कि लुटेरे घर से 35 तोले सोना, 5000 यूरो और ढाई लाख रुपये की भारतीय करंसी लूट कर ले गए हैं।
एसपी रुपिंदर कौर भट्टी व डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राज से पर्दा उठेगा। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से मामला कुछ पेचीदा दिखाई पड़ रहा है। थाना सतनामपुरा में मृतका की छोटी बहू मनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दलजीत अजनोहा को अमेरिका के सेडरब्रुक विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

नई दिल्ली/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दलजीत अजनोहा को 19 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के टिवोली गार्डन रिज़ॉर्ट में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित सेडरब्रुक विश्वविद्यालय, यूएसए द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉक्टरेट ऑफ...
article-image
पंजाब

17 साल की नाबालिगा ने बच्चे को जन्म दिया : 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिगा के साथ बनाए थे नाजायज संबंध

मोगा : थाना समालसर के पड़ते एक गांव में एक 17 साल की नाबालिगा ने बच्चे को जन्म दिया है। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिगा...
article-image
पंजाब , समाचार

पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के घर पर दबिश दी

चंडीगढ़ :   आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में अब पंजाब पुलिस मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर दबिश दी। कुमार विश्वास ने खुद घर पहुंची पुलिस की तस्वीरें को भी पोस्ट...
Translate »
error: Content is protected !!