होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : हर साल की तरह गांव भाम में मां भामेश्वरी देवी जी के मंदिर में वार्षिक समागम 29 से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ ध्वजा भ्रमण किया गया, जिसके तहत पूरे गांव का चक्कर लगाया गया और श्रद्धालुओं ने माता की महिमा का गुणगान किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार व चेयरमैन भामेश्वरी ट्रस्ट बहन विनोद जी ने बताया कि 30 जुलाई को हवन होगा तथा कन्या पूजन और रात्रि को भगवती जागरण किया जाएगा। 31 जुलाई को सुबह पूजा अर्चना के उपरांत भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य के भागी बनें और मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।