रेत व मिट्टी से भरी गयारह ट्रैकटर ट्रालियों को जब्त कर किया मामला दर्ज : माईनिंग बिभाग ने की बड़ी कार्रवाई

by

 

 

आठ चालक मौके से ग्रिफतार और तीन फरार,

लोगो का आरोप ट्रैकटर ट्रालियों वालों को पकड़ रहे तो ओवरलोडिड टिप्पर शरेआम रोड़ से गुजर रहे
गढ़शंकर। माईनिंग अफसर हरमिंदर पाल सिंह ने माईनिंग के खिलाफ बड़ी कारेवाई करते हुए पुलिस के साथ गढ़शंकर नंगल रोड़ पर नाका लगाकर गयारह टैकटर ट्रालियां नजायज माईनिंग के आरोप में जब्त कर लिया गया। जिन्में से आठ ट्रैकटर ट्रालियों के चालक मौके से ग्रिफतार कर लिए गए। लेकिन तीन ट्रैकटर ट्रालियों के चालक मौके से फरार होने में सफल हो गए।
पुलिस ने टै्रकटर स्वराज 855 रंग लाल एफई बिना नंबर व ट्राली रेत से भरी हुई जब्त कर उसका चालक बलजिंदर सिंह पुत्र तिलक राज निवासी टिब्बियां, गढ़शंकर, स्वराज ट्रैकटर 744 एफई  रंग नीला बिना नंबर व ट्राली रेत से भरी हुई जब्त कर उसका चालक कुलविंदर कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गांव कोट, गढ़शंकर, स्वराज टैकटर 744 एफई   रंग नीला सफैद बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई जब्त कर उसके चालक रोहित बाठ पुत्र सिकंदर निवासी मैहिंदवानी, गढ़शंकर, स्वराज टैकटर 855 एफई रंग लाल बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई को जब्त कर उसका चालक मनीष कुमार पुत्र राम पाल निवासी गुरपलाह, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश, स्वराज टैकटर 855 एफई रंग लाल बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई को जब्त कर उसके चालक बलविंदर कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी कोट, गढ़शंकर, सोनालीका डीआई 50 रंग नीला बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई को जब्त कर चालक जगदीप सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी मानसोवाल, गढ़शंकर, महिंद्रा अरजुन अलट्रा-1 555 ट्रैकटर ट्राली रंग लाल और ट्राली रेत से भरी हुई को जब्त कर उसके चालक जगतार सिंह पुत्र सदा राम निवासी गांव कोट मैरा, गढ़शंकर, सोनालीका डीआई-50 ट्रैकटर ट्राली रंग नीला बना नंबर  और ट्राली रेत से भरी हुई रेत से भरी ट्राली जब्त कर उसके चालक देव पुत्र ज्वाला निवासी कोट मैरा, गढ़शंकर को मौके पर ग्रिफतार कर लिया गया।
इसके ईलावा स्वराज 744 एर्फ रंग नीला व सफैद बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई  तथा स्वराज 855 एफई रंग लाल बिना नंबर और ट्राली रेत से भरी हुई जब्त कर ली। दोनों के चालक मौके से फरार होने में सफल हो गए। इसके ईलावा महिंद्र अरजुन अलट्रा रंग लाल बिना नंबर और मिट्टी से भरी ट्राली कोजब्त कर लिया लेकिन इसका चालक भी मौके से फरार होने में सफल हो गया।
माईनिंग अफसर हरमिदंर पाल सिंह : दस ट्रैकटर ट्रालियों में भरे रेत का किसी के पास भी एम फार्म नहीं था और ना ही किसी के पास किसी क्रेैशर या जिस खड्ड से रेत लेकर आए उसका बिल था। मिट्टी से भरी ट्राली वाला फरार हो गया। जिसके कारण उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। क्योकि कोई बताने वाला नहीं था मिट्टी कहां से लेकर आया।
एसएचओ सोढ़ी सिंह : माईनिंग अफसर हरमिंदर पाल सिंह के ब्यान पर दस ट्रैकटर ट्रालियों रेत से भरी जब्त कर उनके चालको के खिलाफ व एक ट्रैकटर ट्राली मिट्टी से भरी जब्त कर व उसके चालक सहित कुल गयारह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन्में से आठ को ग्रिफतार कर लिया गया और तीन फरार हो गए।
कामरेड गरीब दास बीटन : पुलिस गरीब लोगो के ट्रैकटर ट्रालियां पकड़ कर उनकी रोजी रोटी कमाने का धंधा चौपट करने पर तुली हुई है। जबकि पुलिस को इस रोड़ से गुजरते ओवरलोड टिप्परों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
फोटो 131:  रेत और मट्टी से भरी जब्त की गई ट्रालियों और ट्रैकटर तथा पुलिसियां कार्रवाई का विरोध करते लोग।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

15 हजार रुपए की जुर्माना : खेत में पराली को आग लगाने वाले गांव बडला के किसान को किया गया

सी.आर.एम स्कीम के अंतर्गत ब्लाक के अलग-अलग गांवों में सब्सिडी पर मुहैया करवाई जा रही हैं पराली प्रबंधन के लिए मशीने होशियारपुर, 25 अक्टूबर: एस.डी.एम होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार : सीबीआई द्वारा दिल्ली की शराब नीति को लेकर कोर्ट में किए दावों का केजरीवाल ने किया खंडन

नई दिल्ली । शराब घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें भूमिका को लेकर...
article-image
पंजाब

Asha Kiran School visited by

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.17 : Inspired by School Committee Chairman Colonel Gurmeet Singh, Colonel Ramanjit Singh Rehsi and Aseem Prakash, hailing from Chandigarh, visited JSS Asha Kiran Special School Jahankhela and during this Colonel Gurmeet Singh...
article-image
पंजाब

फिरौती मांगने वाले गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार : आरोपियाें से 1 पिस्टल, 9 एमएम ग्लोक और 5 जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल 30 बाेर और 25 जिंदा कारतूस 30 बाेर, 1 पिस्टल 32 बाेर, 5 जिंदा कारतूस 32 बाेर, 2 गाड़ियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद

बटाला  : बटाला पुलिस ने बटाला में एक रेस्टोरेंट के बाहर गोलियां चलाने और मालिक से फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों का संबंध गैंगस्टर हैरी...
Translate »
error: Content is protected !!