नया गांव 15 सितंबर: पंजाब सरकार और मंदिर कमेटी के सहयोग से नवनिर्मित माता कांसा देवी मंदिर को जाती सड़क का उद्घाटन श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा किया गया। जिनके साथ यादवेंद्र सिंह कंग सीनियर वाइस चेयरमैन इन्फोटेक, रविंद्र पाल सिंह पाली चेयरमैन और पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता खराब होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में सांसद तिवारी द्वारा पंजाब सरकार के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद मंदिर कमेटी के सहयोग से नई सड़क का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर उक्त सड़क को लोकार्पित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनका एक मात्र उद्देश्य है और विकास के रास्ते में फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान अन्य के अलावा, हरमेश मेशी पार्षद कांसल, सुशील कुमार पार्षद, जोगेंद्र गिर नंबरदार, काका राम, पूरन सिंह जंगू, गुरमीत सिंह बैंस, अजय शर्मा, चौधरी अवतार नंबरदार, देवेंद्र शर्मा, फकीर चंद गिर भी मौजूद रहे।
माता कांसा देवी मंदिर के लिए नवनिर्मित सड़क का सांसद तिवारी ने किया उद्घाटन
Sep 15, 2021