गढ़शंकर : माता काली मंदिर झोनोवाल में आज पंडित शशि पाल की देख रेख में हर वर्ष की तरह माता बगलामुखी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्यां में श्रद्धालू विभिन्न जगह से नतमस्तक होने पहुंचे हुए थे।
माता बगलामुखी को सबसे पहले पंडित शशि पाल व श्रद्धालू नतमस्तक हुए। इसके दौश्रान माता बगलामूखी की पूजा अर्चना के बाद हवन व आरती की गई। इस दौरान पंडित शशि पाल ने समस्त विशव में शांति बने रहने व कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने व भारतवर्ष को मजबूत और पूरे भारतवर्ष में शांति के साथ भाईचारे बना रहने की मां बगलामुखी से प्राथना की। इस दौरान चाय पकौड़ों के लंगर के ईलावा अटूट लंगर लगाया गया। इस समय पंडित मंगत राम, पंडित नंद लाल,पंडित मोनू शर्मा, पंडित रजिंद्र पाल, पंडित रूीतू राज, पंडित सूरज, पंडित दिनेश पाल, पंडित रजिंद्र पाल, पंडित करन के ईलावा अजायब सिंह बोपाराय, आप के सिटी अध्यक्ष गुरदियाल भनोट, सेवानिवृत एसडीओ सुरजीत राणा, राजू जगातपुर, कशमीर ङ्क्षसंह, ओम प्रकाश, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।