गढ़शंकर। डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट, तर्कशील सोसायटी व किरती किसान यूनियन की ओर से 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस पर देश स्तर पर किए जा रहे समागम की लड़ी के तहत गढ़शंकर में सैमीनार आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जत्थेबंदियों की ओर से स्थानीय गांधी पार्क में किसान नेता हरमेश सिंह ढेसी, तरकशील सोसायटी के नेता नरेश कुमार व गुरनाम सिंह, मुलाजिम नेता सतपाल कलेर की अगुवाई में मीटिंग की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुलाजिम नेता मुकेश कुमार व किसान नेता कुलविंदर चाहल ने बताया कि इस समय कार्पोरेट पक्षीय सरकारें मानव अधिकारों का बड़े स्तर पर नुकसान कर रही हैं। जिसके तहत वह सरकारों को सवाल करने वालों को बहाने से जेलों में बंद कर रही है, इसी तरह जेलों में सजा पूरी करने वालों को अभी तक जेल में ही रखा गया है। जिसके लिए समुह जमहूरियत पसंद व समुह इंसान पसंद लोगों को सैमीनार में पहुंचने की अपील की गई।