गढ़शंकर – माहिलपुर पुलिस ने सिंगापुर विदेश भेजने के नाम अन्य देशों में भेजने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी होशियारपुर को दी गई अपनी शिकायत में बलविंदर सिंह पुत्र जीवन प्रकाश वासी पोसी ने दी अपनी शिकायत में कहा था कि वह कुवैत में काम करता था और वेतन कम होने के कारण वापस गांव लौट आया इस दौरान अवतार चंद पुत्र वासी ने उसे कहा कि वह उसे दो लाख रुपये में सिंगापुर विदेश भेज देगा व वहां पर उसे बाकायदा वर्क परमिट मिलेगा। उसने बताया कि इसके बाद अवतार चंद ने उसे इंडोनेशिया भेज दिया और आश्वासन दिया कि वहां जाकर उसे सेट कर दिया जाएगा। बलविंदर सिंह ने कहा कि 20 दिन वहां रहने के बाद उसे सिंगापुर भेज दिया गया लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे वापस लौटा दिया क्योंकि उसके पास वैध परमिट नही था। बलविंदर सिंह ने कहा कि इसके बाद उसे मोशिरस भेजने के लिए तीन लोग और तैयार करने के लिए कहा इस पर उन्होंने अपने रिश्तेदार पवन कुमार वासी बंगा शहीद भगत सिंह नगर ने उसकी बेटी किरनदीप कौर के खाते में डलवा दिए और एक लाख दस हजार रुपये नगद दे देने के बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ले आए और स्वयं गायब हो गए। बलविंदर सिंह ने कहा कि वह और पवन कुमार 28 दिन दिल्ली उनका इंतजार करते रहे वापस लौट कर अवतार चंद से अपने पैसे मांगे तो उसने नही दिए। बलविंदर सिंह ने गुहार लगाई थी कि उनके साथ ठगी मारने में उसके लड़के डिंपी बेटी किरनदीप के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए। गढ़शंकर द्वारा जांच के बाद अवतार चंद वासी पोसी के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर एक लाख पैंसठ हजार रुपये की ठगी मारने के आरोप में मामला दर्ज कर दिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
मामला 420 का – सिंगापुर के नाम पर इंडोनेशिया व मोशिरस भेजने के आरोप में मामला दर्ज
Jun 17, 2021