रादौर। 25 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई। स्वजनों ने लुधियाना निवासी युवक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का शादी का विवाद चल रहा था। जिस कारण वह पिछले कुछ दिनों से उनके पास ही रह रही थी। लेकिन सुबह के समय करीब चार बजे वह घर से अचानक कहीं चली गई। उन्होंने जांच की तो पता चला कि लुधियाना निवासी हरप्रीत उसे शादी का झांसा लेकर अपने साथ भगा ले गया है। उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा।