गढ़शंकर: पंजाब जल स्त्रोत मुलाजम युनियन दुारा अपने विभाग के उपमंडल इंजीनियर के कार्यालय के समक्ष मार्च महीने की वेतन मिलने के विरोध में संगठन के अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में रोष रैली निकाली गई। पंजाब सरकार व विभाग के प्रबंधन खिलाफ नारेवाजी की गई। रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न व्कताओं ने कहा मुलाजमों की मार्च महीने का वेतन तुरंत जारी किए जाए। बर्करज की ठंडियां व गर्म वर्दियां तुरंत जारी की जाए व मुलाजमों के मैडीकल बिलों का भुगतान किया जाए। इस समय सुरजीत कुमार चौहान, बलवीर सिंह बैंस, नरेश कुमार, हरजिंदर सून्नी, प्रदेशिक महासचिव राम जी दास चौहान व पैंशनर नेता शिगारा राम भज्जल ने संबोधित किया।