मालकिन का AC फिटिंग करने आये युवक पर आया दिल, दोनों फरार : पति ने एसी मैकेनिक वरिंद्र नरवाल पर पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया

by

पानीपत :  कब किसका दिल, किस पर आ जाए कह पाना मुश्किल है। ऐसा ही एक वाकया पानीपत में भी सामने आया है। यहां पचरंगा बाजार निवासी को घर में एसी फीटिंग कराना महंगा पड़ गया। एसी लगवाने के तीन माह बाद पत्नी घर छोड़ संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गई। पति ने एसी मैकेनिक वरिंद्र नरवाल पर पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसने दिसंबर 2013 में इंसार बाजार निवासी युवती के साथ लव मैरिज की थी। अब उनकी एक बेटी है। जून 2020 में घर में एसी फीटिंग कराने के लिए एसी मैकेनिक वरिंद्र नरवाल को घर पर बुलाया था।

लाइट नहीं होने के कारण मैकेनिक वरिंद्र उसकी पत्नी को अपना मोबाइल नंबर देकर चला गया। लाइट आने पर मैकेनिक घर में आकर फीटिंग कर गया। इसके बाद दोनों में आपस में बातचीत शुरू हो गई। 8 अक्टूबर की रात साढ़े 12 बजे उसकी आंख खुली तो पत्नी वाट्सएप पर एसी मैकेनिक वरिंद्र से बातचीत कर रही थी।

दोनों की चैटिंग और वीडियो देख उसने ससुराल पक्ष के लोगों को इस बारे बताया तो गलती मान ली। फिर एक दिन पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई। काफी तलाशने पर भी उसका कोई भेद नहीं लगा। पुलिस ने आरोपित एसी मैकेनिक वरिंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ससुर के साथ जींद तक की तलाश :   पत्नी को तलाशते हुए पति और ससुर गांव निंबरी पहुंचे। वहां स्वजनों ने बताया कि वहां से जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वरिंद्र पिछले 15 दिनों से मां के साथ जींद में रह रहा है। वह वरिंद्र के स्वजनों के बताए पते पर कैथल रोड, जींद पहुंचा तो वो पता गलत निकला।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

भंगल गोत्र के जठेरों का मेला 31 मार्च को

गढ़शंकर : भंगल गोत्र के जठेरों का वार्षिक मेला 31 मार्च को गांव भंगल तहसील नंगल जिला रूपनगर में उत्साह व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। जानकारी देते सुरेन्द्र भंगल ने बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारी भूकंप की परिकल्पना के आधार पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित

उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अगुवाई पुलिस, होमगार्ड, आपदामित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों ने लिया हिस्सा ज़िला में नौ विभिन्न स्थानों पर किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गद्दी समुदाय की छह उप-जातियों में सिप्पी, धोगरी, रिहाड़े, वाड़ी, हाली व लौहार को गद्दी शब्द से आज तक रहा जा रहा वंचित : हिमालयन गद्दी यूनियन

एएम नाथ।  धर्मशाला, 2 अप्रैल :   समृद्ध गद्दी समुदाय की छह उप-जातियों के समूह हिमालयन गद्दी यूनियन अपनी वर्षों पुरानी मांग को अब तक पूरा न होने के चलते आगामी रणनीति तैयार करने के...
article-image
पंजाब

पांचवी कक्षा की छात्रा तरीशा द्वारा जवाहर नवोदया विद्यालय प्रवेश परिक्षा 2024-2025 पास करने पर सम्मान

गढ़शंकर । डा. बीआर अंबेदकर सरकारी अैंलीमेंटरी स्मार्ट स्कूल बीनेवाल की पांचवी कक्षा की छात्रा तरीशा पुत्री राकेश कुमार निवासी बीनेवाल ने जवाहर नवोदया विद्यालय प्रवेश परिक्षा 2024-2025 पास कर अपने माता पिता, स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!