मालदीव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ढूंढने गए सुकून – हिमाचल की चिंता छोड़ : सांसद अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

by
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मालदीव दौरे पर हिमाचल प्रदेश की सियासत गरमा गई है. जम्मू कश्मीर पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है।   उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सैर-सपाटे में मस्त हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की चिंता छोड़ मुख्यमंत्री सुक्खू मालदीव में सुकून ढूंढने गए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री को अच्छा महसूस नहीं हो रहा है. यही वजह है कि सुकून की तलाश में मालदीव गए हैं. बीजेपी नेता करण नंदा ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू के मालदीव की यात्रा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से लोग महाकुंभ का दर्शन करने भारत आ रहे हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोस्तों के साथ मालदीव की यात्रा पर निकल गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास ठप्प है, जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुक्खू मस्त हैं।
 करण नंदा ने कहा, “प्रदेश का कर्ज एक लाख करोड़ पार हो गया है. मुख्यमंत्री सुक्खू हेलिकॉप्टर को शादियों में घुमाकर पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से अगर सत्ता चल नहीं रही है तो चाहिए कि छोड़ दें. बीजेपी के पास सक्षम नेतृत्व है. प्रदेश का विकास कर बीजेपी कर लेगी.” बीजेपी नेताओं के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री की चिंता छोड़कर प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए।
उन्होंने बीजेपी सांसद को सकारात्मक विचार रखने की सलाह दी. संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी की देनदारियों को अदा करने के लिए प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है। बिना कर्ज कोई उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की चिंता छोड़ मुख्यमंत्री सुक्खू मालदीव में सुकून ढूंढने गए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री को अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। यही वजह है कि सुकून की तलाश में मालदीव गए हैं।
बीजेपी नेता करण नंदा ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू के मालदीव की यात्रा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से लोग महाकुंभ का दर्शन करने भारत आ रहे हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोस्तों के साथ मालदीव की यात्रा पर निकल गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास ठप्प है, जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुक्खू मस्त हैं।  करण नंदा ने कहा, “प्रदेश का कर्ज एक लाख करोड़ पार हो गया है. मुख्यमंत्री सुक्खू हेलिकॉप्टर को शादियों में घुमाकर पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से अगर सत्ता चल नहीं रही है तो चाहिए कि छोड़ दें। बीजेपी के पास सक्षम नेतृत्व है. प्रदेश का विकास कर बीजेपी कर लेगी.” बीजेपी नेताओं के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री की चिंता छोड़कर प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सांसद को सकारात्मक विचार रखने की सलाह दी. संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी की देनदारियों को अदा करने के लिए प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है।
बिना कर्ज कोई  सरकार चल ही नहीं सकती. केंद्र सरकार भी कर्ज के सहारे चल रही है. ऐसे में अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेताओं को केंद्र से हिमाचल को आर्थिक मदद दिलाने के लिए काम करना चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएनबी आरसेटी में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ : औषधीय तथा सुगंधित पौधों की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा: एडीसी

धर्मशाला, 03 जनवरी। पंजाब नैशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान कांगड़ा रिथत धर्मशाला द्वारा जिला कांगडा की बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 10 दिवसीय औषधीय एवं सुगंधित...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आईटीआई पास युवाओं को सेना में टैकनीकल पोस्ट में किया जाएगा भर्ती : हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में एक जागरूकता कैम्प

ऊना :देश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी इंजीनीयरों के अलावा देश में आज आईटीआई कारीगरों की मांग वढ़ती नजर आ रही है । इसलिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांव गांव में आईटीआई खोल कर हर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला : महिला से चिट्टे के आदी युवक ने किया रेप, जबरन करवाया अबॉर्शन

एएम नाथ। कांगड़ा : . हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडिया के तहत एक महिला के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया हैl महिला ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फिजिकल टेस्ट देने के लिए दूसरे दिन आए 473 अभ्यर्थी : मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन

मंडी, 21 दिसम्बर। मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन जिला मंडी ज़िला के 473 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया। दूसरे दिन मंडी जिला...
Translate »
error: Content is protected !!