मास्क न पहनना व नाइट कफ्र्यू के दौरान गैर जरुरी यातायात पर होगी कार्रवाई,  कफ्र्यू के उल्लंघन पर 28 मामले दर्ज, मास्क न पहनने पर 471 चालान : एस.एस.पी

by

लोग कोविड संबंधी निर्देशों को गंभीरता से अपनाएं

होशियारपुर  : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड निर्देशों का सही ढंग से पालन इस वायरस के और फैलाव को रोकने में बहुत कारगर साबित हो सकता है व सभी को मास्क पहनने, एक दूसरे से जरुरी दूरी बनाकर रखने आदि को प्राथमिकता देनी चाहिए।
रात के कफ्र्यू संबंधी एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिले में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू जारी है व लोगों को इस समय के दौरान गैर जरुरी यातायात से परहेज करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस की असरदार ढंग से रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि रात के कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन के साथ-साथ लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य तौर पर पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के अलावा, समय-समय पर हाथ धोने व एक दूसरे से बनती दूरी को बरकरार रखना भी अति जरुरी है, जिस संबंधी किसी भी तरह की लापरवाही न अपनाई जाए।
लोगों को मास्क पहनने की पुरजोर अपील करते हुए नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से कोरोना के बढ़ रहे केसों के संदर्भ में चौकसी बढ़ा दी गई है व मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में मास्क न पहनने पर 471 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह रात के कफ्र्यू उल्लंघन संबंधी 28 मामले दर्ज किए गए हैं।
एस.एस.पी ने जिले में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोनों के निवासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग के साथ कोविड की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संकट पर लोगों के सहयोग से नकेल कस कर पंजाब सरकार के मिशन फतेह को अमली जामा पहनाया जा सकता है।
कोविड वैक्सीन संबंधी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानीय पुलिस लाइन अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1700 के करीब पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 1100 के करीब दोनों डोज लगवा चुके हैं व 600 के करीब कर्मचारिों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

युवक की हत्या: 3 बहनों का था इकलौता भाई

बैजनाथ : हिमाचल के चंबा के भटियात क्षेत्र की होबार पंचायत के गांव मतियार निवासी युवक का पंजाब के पटियाला में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान...
article-image
पंजाब

80 हजार लेते विजिलैंस ने दबोचा एएसआई व उसका ड्राइवर

अंतरराज्यीय चैक पोस्ट शंभू जिला पटियाला में कुछ वाहनों की बिना टैक्स एंट्री करवाने के लिए मांगते थे पैसे लुधियाना। पंजाब में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए विजिलेंस लगातार कार्य कर रही है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

तीस वर्षीय युवक का शव गांव सीहवां में बरामद

गढ़शंकर : गांव सीहवां में माता मनसा देवी मंदिर के पीछे करीव तीस वर्षीय युवक का शव बरामद हुया है। पुलिस ने शव कबजे में लेकर पहचान के लिए अस्पताल में रख लिया है।...
article-image
पंजाब

प्रेमिका के भाइयों ने शादी का झांसा देकर बुलाकर कर दी हत्या

 लुधियाना :   टिब्बा रोड में स्थित पुनीत नगर में एक प्रेमिका के भाइयों ने 25 वर्षीय युवक सचिन तिवाड़ी को शादी का झांसा देकर लुधियाना बुलाया और फिर दिनदहाड़े सड़क पर तेजधार हथियारों से...
Translate »
error: Content is protected !!