मास्क न पहनना व नाइट कफ्र्यू के दौरान गैर जरुरी यातायात पर होगी कार्रवाई,  कफ्र्यू के उल्लंघन पर 28 मामले दर्ज, मास्क न पहनने पर 471 चालान : एस.एस.पी

by

लोग कोविड संबंधी निर्देशों को गंभीरता से अपनाएं

होशियारपुर  : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड निर्देशों का सही ढंग से पालन इस वायरस के और फैलाव को रोकने में बहुत कारगर साबित हो सकता है व सभी को मास्क पहनने, एक दूसरे से जरुरी दूरी बनाकर रखने आदि को प्राथमिकता देनी चाहिए।
रात के कफ्र्यू संबंधी एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिले में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू जारी है व लोगों को इस समय के दौरान गैर जरुरी यातायात से परहेज करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस की असरदार ढंग से रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि रात के कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन के साथ-साथ लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य तौर पर पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के अलावा, समय-समय पर हाथ धोने व एक दूसरे से बनती दूरी को बरकरार रखना भी अति जरुरी है, जिस संबंधी किसी भी तरह की लापरवाही न अपनाई जाए।
लोगों को मास्क पहनने की पुरजोर अपील करते हुए नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से कोरोना के बढ़ रहे केसों के संदर्भ में चौकसी बढ़ा दी गई है व मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में मास्क न पहनने पर 471 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह रात के कफ्र्यू उल्लंघन संबंधी 28 मामले दर्ज किए गए हैं।
एस.एस.पी ने जिले में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोनों के निवासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग के साथ कोविड की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संकट पर लोगों के सहयोग से नकेल कस कर पंजाब सरकार के मिशन फतेह को अमली जामा पहनाया जा सकता है।
कोविड वैक्सीन संबंधी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानीय पुलिस लाइन अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1700 के करीब पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 1100 के करीब दोनों डोज लगवा चुके हैं व 600 के करीब कर्मचारिों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लुधियाना में नंबरदार को 5000 रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ने पकड़ा

लुधियाना  :  लुधियाना में शिफ्ट में काम करने की छूट के बदले पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निगम जोन ए के एक नंबरदार को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा के सियासी मौसम को समझने में भूल कर बैठे : अब अशोक तंवर का क्या होगा?

हरियाणा के कद्दावर दलित नेता अशोक तंवर एक बार फिर सियासी मौसम भांपने से चूक गए. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे तंवर ने मतदान से 48 घंटे पहले कांग्रेस...
article-image
पंजाब

9.99 करोड़ की जाली पुरानी करेंसी के साथ 2 गिरफ्तार

मोहाली । एसएएस नगर जिला पुलिस ने डेराबस्सी से दो व्यक्तियों को 9.99 करोड़ रुपये की जाली पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार करके अंतर-राज्यीय जालीकरेंसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव...
article-image
पंजाब

पंजाब में छह किलो हेरोइन जब्त, दो काबू

चंडीगढ़, 8 अगस्त (: पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर जिले में महिला समेत दो लोगों के कब्जे से छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन कथित तौर पर बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!