*चैकिंग दौरान 12 नहीले बिना लेबल टीके बरामद हुए
*पुलिस की ओर से कानून की धारा 22/61/85 एन डी पी एस तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : माहिलपुर पुलिस की ओर से एक युवक को 12 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ
जानकारी मुताबिक पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर पुलिस थाना माहिलपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर रमनदीप कौर अपनी पुलिस पार्टी के साथ सरकार की मुहिम नशों ,नशेड़ियों और समाज विरोधी अंसरों के खिलाफ दौरान ए गश्त नंगल रोड माहिलपुर से बघोरा गांव को जाते हुए उन्हें सामने से एक युवक बिना नंबर जुपिटर स्कूटी पर आ रहा था जिस पर एस आई रमनदीप कौर ने उसका नाम पता पूछा जिस पर उसने अपनी पहचान राज कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी वार्ड नंबर 2 सब्जी मंडी माहिलपुर बताया उसकी चैकिंग करने पर उसके पास से रूई में लपेट कर रखे 12 नशीले टीकों बिना लेबल बरामद हुए जिस पर माहिलपुर पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कानून की धारा 22/61/85 एन डी पी एस एक्ट तहत मामला दर्ज अगली कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है
