डीएसपी का अजीव जवाब बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें
गढ़शंकर । बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें गढ़शंकर, माहिलपुर व सतनौर में दस और गयारह की दरमियान रात को करीब नौ दुकानों के अज्ञात चोरों दुारा शटर तोड़ कर चोरी करने के मामले में अजीब सा प्रतिक्रम दिया। जबकि एक ही रात में करीव तीन घंटें में चोर सब डवीजन गढ़शकर के अंर्तगत पड़ते माहिलपुर में डेड वजे और माहिलपुर से करीव तेरह किलोमीटर दूर सतनौर और फिर सतनौर से पांच किलोमीटर दूर गढ़शंकर में करीव ढाई वजे पहुंच कर चारों मुख्य सडक़ों पर चोरी की घटनाओं को पुलिस की नाक तले अंजाम दे गए।
गढ़शंकरऔर माहिलपुर में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए मोटरसाईकल पर स्वार दो चोरों ने दस व गयारह अक्तूबर की रात में करीव डेड वजे मेडीकल स्टोर का शटर तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया तो वहां से निकलते समय मोटरसाईकल स्वार चोर को तीन पुलिस कर्मचारियों ने घेर लिया। लेकिन चोर तीनों के घेरे से निकल कर फरार हो गया। जिसके बाद गढ़शंकर सब डवीजन की पुलिस नींद से बाहर नहीं आई और चोर सतनौर पहुंचे और एक मैडीकल स्टोर का शटर तो तोड़ लिया लेकिन अंदर लगा टफन तोडऩे में नाकाम रहे। जिसके बाद वेखौफ चोर गढ़शंकर शहर में पहुंचे और शहर की चारों मुख्य सडक़ों श्री अनंदपुर साहिब रोड़, नंगल रोड़, बंगा रोड़ और होशियारपुर रोड़ पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गए तो अव पुलिस लकीर पीटने में व्यसत है।
जिक्रयोग है कि जब तीन पुलिस कर्मचारियों की पकड़ में से चोर फरार हो गया। फिर भी पुलिस ने उसे हलके से लिया और अगर पुलिस ने उसी समय हरकत आ जाती तो चोर सतनौर व गढ़शंकर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे नहीं सकते थे और पुलिस रात को ही चोरों को पकड़ लेती। चोर के पुलिस कर्मचारियों के पकड़ में फरार होने के बावजूद पुलिस दुारा गंंभीरता से ना लेना से पुलिस की कार्यशैली पर स्वाल खड़े हो रहे है। गढ़शंकर पुलिस ने गढ़शंकर में हुर्ई चोरी की घटनाओं को लेकर देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
कैमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष राजवरिंदर सिंह ने कहा कि आज पुलिस थाने के गए थे तो एएसआई र्कोट में किसी मामले में गया हुया था तो अव हमें कल बुलाया है। हमने पुलिस अधिकारियों को साफ कह दिया है कि हमारी एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सुचेत होती तो चोरी की घटनाएं बच सकती थी।
डीएसपी जसप्रीत सिंह : चोर माहिलपुर के बाद सतनौर और माहिलपुर में उकत चोर चोरी की घटनाएं कर गए है तो हम घटनाओं की जांच कर रहे और शीध्र चोर पकड़ लिए जाएगे। पुलिस की पकड़ से चोर के फरार होने के बाद चोरों दुारा चोरियों को अंजाम देने के स्वाल पर डीएसपी जसप्रीत सिंह ने अजीव सा जबाव देते हुए कहा बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें।