माहिलपुर में चोर दुारा तीन पुलिस की पकड़ से फरार होकर पुलिस की नाक तले गढ़़शंकर पहुंच कर सात दुकानों में चोरी की घटनाओं को दिए अंजाम ने पुलिस की कार्यशेली पर हुए खड़े स्वाल

by

डीएसपी का अजीव जवाब बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें
गढ़शंकर ।  बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें गढ़शंकर, माहिलपुर व सतनौर में दस और गयारह की दरमियान रात को करीब नौ दुकानों के अज्ञात चोरों दुारा शटर तोड़ कर चोरी करने के मामले में अजीब सा प्रतिक्रम दिया। जबकि एक ही रात में करीव तीन घंटें में चोर सब डवीजन गढ़शकर के अंर्तगत पड़ते माहिलपुर में डेड वजे और माहिलपुर से करीव तेरह किलोमीटर दूर सतनौर और फिर सतनौर से पांच किलोमीटर दूर गढ़शंकर में करीव ढाई वजे पहुंच कर चारों मुख्य सडक़ों पर चोरी की घटनाओं को पुलिस की नाक तले अंजाम दे गए।
गढ़शंकरऔर माहिलपुर में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए मोटरसाईकल पर स्वार दो चोरों ने दस व गयारह अक्तूबर की रात में करीव डेड वजे मेडीकल स्टोर का शटर तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया तो वहां से निकलते समय मोटरसाईकल स्वार चोर को तीन पुलिस कर्मचारियों ने घेर लिया। लेकिन चोर तीनों के घेरे से निकल कर फरार हो गया। जिसके बाद गढ़शंकर सब डवीजन की पुलिस नींद से बाहर नहीं आई और चोर सतनौर पहुंचे और एक मैडीकल स्टोर का शटर तो तोड़ लिया लेकिन अंदर लगा टफन तोडऩे में नाकाम रहे। जिसके बाद वेखौफ चोर गढ़शंकर शहर में पहुंचे और शहर की चारों मुख्य सडक़ों श्री  अनंदपुर साहिब रोड़, नंगल रोड़, बंगा रोड़ और होशियारपुर रोड़ पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गए तो अव पुलिस लकीर पीटने में व्यसत है।
जिक्रयोग है कि जब तीन पुलिस कर्मचारियों की पकड़ में से चोर फरार हो गया। फिर भी पुलिस ने उसे हलके से लिया और अगर पुलिस ने उसी समय हरकत आ जाती तो चोर सतनौर व गढ़शंकर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे नहीं सकते थे और पुलिस रात को ही चोरों को पकड़ लेती।  चोर के पुलिस कर्मचारियों के पकड़ में फरार होने के बावजूद पुलिस दुारा गंंभीरता से ना लेना से पुलिस की कार्यशैली पर स्वाल खड़े हो रहे है। गढ़शंकर पुलिस ने गढ़शंकर में हुर्ई चोरी की घटनाओं को लेकर देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
कैमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष राजवरिंदर सिंह ने कहा कि आज पुलिस थाने के गए थे तो एएसआई र्कोट में किसी मामले में गया हुया था तो अव हमें कल बुलाया है। हमने पुलिस अधिकारियों को साफ कह दिया है कि हमारी एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सुचेत होती तो चोरी की घटनाएं बच सकती थी।
डीएसपी जसप्रीत सिंह : चोर माहिलपुर के बाद सतनौर और माहिलपुर में उकत चोर चोरी की घटनाएं कर गए है तो हम घटनाओं की जांच कर रहे और शीध्र चोर पकड़ लिए जाएगे। पुलिस की पकड़ से चोर के फरार होने के बाद चोरों दुारा चोरियों को अंजाम देने के स्वाल पर डीएसपी जसप्रीत सिंह ने अजीव सा जबाव देते हुए कहा बारदात अगला कर गया, असीं ट्रेस कर लागें, असीं फड़ लागें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 रात – 64 किलोमीटर तक शव को घुमाती रही HRTC बस : पुलिस ने चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

संगड़ाह।   सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार बस के चालक और परिचालक ने एक यात्री के मृत्यु के बाद भी उसका शव...
पंजाब

गांव कालामांज में जनतक सभा पर प्रतिबंध

होशियारपुर, 2 अगस्त: जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेश जारी किया कि गांव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पढ़ें काला चिट्ठा -जंगल में 52 किलो सोना, 10 करोड़ छिपाने वाले ‘धनकुबेर’ का चला पता – कॉन्स्टेबल ने कैसे कमाई बेशुमार दौलत

भोपाल के जंगल की जिस लावारिस इनोवा गाड़ी से 10 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामाद हुआ है। उसके मालिक का पता चल गया है। कोई और नहीं उसका मालिक आरटीओ का वही...
article-image
पंजाब , समाचार

हरमिलन बैंस के स्वागत में उमड़ा होशियारपुर : ठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: हरमिलन बैंस

 कैबिनेट मंत्री जिंपा, डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी  के अलावा खेल प्रेमियों ने किया हरमिलन बैंस को सम्मानित लाजवंती स्टेडियम में एशियन सिल्वर मैडलिस्ट हरमिलन बैंस का जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर...
Translate »
error: Content is protected !!