गढ़शंकर : क्वांटम पेपर मिल सैला खुर्द में कार्यरत मिनरल टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमटीआई) कंपनी द्वारा सरकारी हाई स्कूल सैला खुर्द के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इससे दौरान स्कूल के हैडमास्टर संदीप बढ़ेसरों के नेतृत्व में पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें एमटीआई के उत्तर भारत के क्षेत्रीय संयंत्र प्रबंधक चंद्रशेखरन एस.मनिक्कम और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा छात्रों को पर्यावरण और जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भी संबंधित विषय पर विचार प्रस्तुत किये एवं कार्यक्रम के अंत में स्कूल में पर्यावरण शुद्धि हेतु छायादार वृक्ष रोपित किये गए। इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर संदीप बढ़ेसरों, अधयापक शेर सिंह, मनजीत कुमार, सुखजिंदर कौर, कृष्णा कुमारी, रविंदर कौर, प्रिया, अनीता कुमारी, हरजीत कौर, बलजिंदर कौर आदि मौजूद थे।