अमृतसर : अमृतसर नॉर्थ से विधायक व पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एपिसोड-6 बता नई पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री को पहले लिंग निर्धारण टेस्ट न करवाने पर शुभकामनाएं दीं। लेकिन, साथ ही 29 जनवरी को फरीदकोट की कोर्ट में गोलीकांड व बेअदबी की सुनवाई का चैलेंज भी दे दिया।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पोस्ट में लिखा- बरगाड़ी, बेअदबी, बहबलकलां, कोटकपूरा (एपिसोड-6)। आप को बधाई हो । मुख्यमंत्री साहब, आपने लिंग निर्धारण टेस्ट नहीं करवा के बहुत बड़ा संदेश पंजाब के लोगों को दिया। आपके घर राजकुमारी आए या राज कुमार । जो भी हो पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, हमें बहुत खुशी होगी।
लेकिन, मेरे से किया गया वादा, जिस दिन मुझे जॉइनिंग करवाई थी, अमृतसर पवित्र शहर में 21 जून 2021 को, आदरणीय केजरीवाल साहब भी मुख्य रूप से आए थे। मुद्दा बरगाड़ी, बेअदबी, बहबलकलां, कोटकपूरा गोलीकांड का। मैं आज भी वहीं हूं, जहां इलेक्शन से पहले खड़ा था, पंजाब भी वहीं ठहर गया है।
दो महीनों से पीए नहीं उठा रहे फोन
विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आगे अपनी पोस्ट में कहा कि 28 नवंबर 2023 को चंडीगढ़ में आपके सरकारी रिहाइश पर मुलाकात करके इस संबंध में विस्तारपूर्वक बातचीत की थी। आज दो महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन, अब आपके पीए भी मेरा फोन सुनने को राजी नहीं हैं।
अंतिम फैसला गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में विधायक कुंवर ने कहा कि मोर्चे वाले दिन आपका राजीनामा हो गया और कानूनी दांव-पेंच में मोर्चे वालों को मेरे खिलाफ ही लगा दिया। दोषियों के बड़े वकील साहिबाना जो कि आज आपकी सरकार के बड़े सरकारी वकील बने हैं। मेरे और मेरे प्राइवेट वकीलों को अच्छी टक्कर दे रहे हैं।
मिलते हैं, फरीदकोट की अदालत में 29 जनवरी 2024 को। लेकिन, ये सारा हिसाब किताब गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में रखा जा रहा है। जहां से इंसाफ की मुझे पूरी आस है।