मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत तीन चरणों में चलेगा बच्चों व गर्भवतियों का संपूर्ण टीकाकरण: कोमल मित्तल

by

डिप्टी कमिश्नर ने रुटीन टीकाकरण संबंधी जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की
होशियारपुर, 29 अगस्त:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष व रुटीन टीकाकरण संबंधी जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला टास्क फोर्स की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग सहित आई.एम.ए व प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का मुकम्मल टीकाकरण यकीनी बनाने व जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में आए अंतर को भरने के लिए 11 सितंबर 2023 से मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम शुरु हो रहा है। बच्चों व गर्भवती महिलाओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए तीन चरणों में यह प्रोग्राम चलाया जाएगा। पहला चरण 11 सितंबर से शुरु होगा, दूसरा चरण 9 अक्टूबर से शुुरु होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। तीसरा चरण 20 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों व गर्भवती महिलाओं का मुकम्मल टीकाकरण यकीनी बनाया जाना है ताकि बच्चों व गर्भवती महिलाओं की मौत दर को घटाया जा सके। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए संबंधित विभागों को जिला स्वास्थ्य विभाग को हर तरह से सहयोग देने के लिए कहा।
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत की कि जिले में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण आउटरीच कैंपों व मोबाइल टीमों के माध्यम से कवर किया जाए। इसके अलावा जिन बच्चों का घरों में जन्म हुआ है, उन बच्चों को भी इस अभियान में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि रुटीन टीकाकरण को और मजबूत किया जाए ताकि दिसंबर 2023 तक मीजल रुबैला के खात्मे के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे टीकाकरण व डिलीवरी को यू-विन एप पर डाउनलोड करना यकीनी बनाया जाए व डाटा स्वास्थ्य विभाग के साथ सांझा किया जाए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर की ओर से आम लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए पोस्टर जारी किया गया।
इस मौके पर डा. अमित गुप्ता, डा. रजिंदर शर्मा, डा. प्रदीप ढींगरा, डा. कुलदीप सिंह, डा. रजत गुप्ता, डा. हरदीप दीप, डा. बलविंदर सिंह, डा. मीत दपिंदर सिंह सोढी, वी.सी.सी.एम उपकार सिंह व बी.सी.सी कोआर्डिनेटर अमनदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सुंदर आश्रम में माता के नवरात्रों के उपलक्ष में हवन यज्ञ एवं लंगर का आयोजन : चेयरमैन खन्ना, अध्यक्ष गोपी चंद कपूर सहित अन्य सदस्यों ने यज्ञ में आहूतियां डालकर श्रद्धालुओं के अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमयी यात्रा की कामना की

होशियारपुर 29 जुलाई :  लाला सुंदर दास कपूर चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट द्वारा संचालित सुंदर आश्रम में माता के नवरात्री के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद एवं...
article-image
पंजाब

15 years of wait ends: MLA

15 villages in the vicinity will benefit after bridge construction Hoshiarpur/ June 15/Daljeet. Ajnoha :  Today was a historic day under the developmental vision of the Punjab government, when MLA Bram Shankar Jimpa inaugurated...
article-image
पंजाब

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पराली के उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन किया

गढ़शंकर के मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में किया गया आयोजन। गढ़शंकर – कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर द्वारा गढ़शंकर ब्लाक गढ़शंकर के गांव मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में पराली को आग न लगाकर...
article-image
पंजाब

पूर्व मंत्री आशु की बढ़ सकती हैं मुश्किलें : विजिलैंस के बुलाने पर करीबी पंकज फरार

लुधियाना ;18 अगस्त अनाज मंडियों में ट्रांसपोर्टेशन घपला मामले में विजिलैंस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस शिकंजे में कई बड़े लोग आ सकते हैं। सबसे पहले विजिलैंस ब्यूरो ने पूर्व कैबिनेट...
Translate »
error: Content is protected !!