एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की पंचायत पलूहीं के एक छोटे से गांव बलियारा के बेटे गगन ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है! गगन ने अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित UGC-NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में 96% लेकर कर इतिहास रच दिया है!
गगन एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखता है! उनके पिता केहर सिंह एक मिस्त्री है और माता गृहणी है
उन्होंने अपनी स्नातक व राजनीति शास्त्र में( एम० ए ०) की डिग्री महा विद्यालय चंबा से उत्तीर्ण की है
गगन ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्ग दर्शन को बताया है